Site icon Monday Morning News Network

डॉ 0 भीमराव आंबेडकर के मुंबई स्थित निवास में तोड़फोड़ की घटना पर भीम आर्मी जताई नाराजगी

भारतीय संविधान के निर्माता डॉ0 भीमराव आंबेडकर के मुंबई स्थित निवास ‘राजगृह’ में मंगलवार को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की घटना को भीम आर्मी के नेशनल कॉर्डिनेटर बिरेंद्र पासवान ने कड़ी निन्दा की है।

उन्होंने सोशल मीडिया टि्वटर व पत्र के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस को मामले में अविलंब संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्यवाही के अलावे सभी दोषियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पर आए दिन शोषण अत्याचार एवं महिलाओं के साथ अभद्र घटना एक आम बात हो गई है। दलितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर आंबेडकर के राजगृह पर हमला कोई छोटी घटना नहीं है। भीम आर्मी , भारत एकता मिशन इस प्रकार के घटनाओं पर खामोश नहीं बैठेगी। अगर महाराष्ट्र की सरकार और वहाँ का प्रशासन 2 दिनों के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो, भीम आर्मी – भारत एकता मिशन के सैनिक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी महाराष्ट्र की सरकार एवं मुंबई प्रशासन की होगी

Last updated: जुलाई 8th, 2020 by Pappu Ahmad