Site icon Monday Morning News Network

कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद भी कंटेनमेंट जोन और क्वारंटीन सेंटर नहीं बनाने पर भीम आर्मी ने जताई नाराजगी

लोयाबाद। लोयाबाद के भाई-बहन कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी कंटेन्मेंट जोन नहीं बनाये जाने पर भीम आर्मी ने भेदभाव का आरोप लगाया है। भीम आर्मी के नेशनल कॉर्डिनेटर बिरेन्द्र पासवान ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र के साथ ट्वीटर के जरिये भी सवाल खड़े किए है। मुख्यमंत्री के अलावे झारखंड पुलिस,उपायुक्त जिला पुलिस,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी ट्वीटर के जरिये जिला प्रशासन पर दोहरा नज़रिया रखने का आरोप लगाया है।

बिरेन्द्र पासवान ने कहा कि इससे पहले जहाँ भी पॉजिटिव पाए गए उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जॉन बनाया गया। फिर लोयाबाद को क्यों छोड़ दिया गया जबकि संक्रमित परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री छुपाए जाने की बातों का भी खुलासा हो चुका है। इस लापरवाही के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो कौन जिम्मवार होंगे। बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वारंटीन होने के लिए भटकना पड़ रहा है। यह सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है। संबंधित आधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

भीम आर्मी ने कहा कि लोयाबाद क्षेत्र में कई सरकारी भवन है जो खाली पड़े हैं उसे क्वारंटीन सेंटर बनाया जा सकता है। लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल, श्रमिक कल्याण पंचायत भवन बीसीसीएल अधिकारी के खाली पड़े बंगले आदि को क्वारंटीन सेंटर बनाने में कोई ज्यादा कुछ नहीं लगने वाला।

बिरेन्द्र पासवान ने मांग किया कि एक स्पेशल टीम गठित की जाए कि बाहर से आने वाले मजदूरों को चेकप व क्वारंटीन के लिए समझा सके और उसे बेहतर तरीके से क्वारंटीन करवाया जा सके।

Last updated: मई 27th, 2020 by Pappu Ahmad