Site icon Monday Morning News Network

सिंह मेंशन के टकराव में कूदा भीम आर्मी , कहा भीम आर्मी को “आर्मी” बनने पर मजबूर न करें

सिंह मेंशन के दो धड़ों में चल रहे टकराव के बीच भीम आर्मी ने दखल देते हुये कहा कि लोयाबाद झारिया में दलित-बहुजनो को पीटा गया।   भीम आर्मी को लोग “आर्मी” बनने पर मजबूर न करें।उक्त बातें भीम आर्मी के नेशनल कॉर्डिनेटर भारत एकता मिशन के बिरेन्द्र पासवान ने कही। मामले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र प्रेषित भी किया है।

बिरेन्द्र पासवान ने कहा कि ये लड़ाई सिंह मेंशन के बीच का है ही नही। ये लड़ाई गरीबों और अमीरों की है। कुछ मनुवादी विचार वाले अमीरों  द्वारा, गरीब दलित को बेहरमी से पीटा गया है। सात लोगों का सर फट गया। एक की हालत गम्भीर है। अब उसे केस उठाने की धमकी भी मिल रही है।  बेवजह इस घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने धनबाद प्रशासन से केस उठाने के लिए धमकी देने वाले के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।

31 मई को हुई थी मारपीट की घटना

ज्ञात हो कि लॉकडाउन में गरीबों को खाना खिलाने वाले कुछ लोगों के साथ 31 मई की शाम मारपीट की घटना हुई, केस भी दर्ज हुआ है। इस घटना के बाद सिंह मेंशन आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ओर से जेठानी-देवरानी मोर्चा संभाले हुये हैं । अब इस मोर्चे में भीम आर्मी भी कूद गया है ।

Last updated: जून 3rd, 2020 by Pappu Ahmad