Site icon Monday Morning News Network

भीम आर्मी ने किया ऐलान इंदौर में फंसे वासेपुर के करीब 40 लोगों को लाने भेजेगी टीम

लोयाबाद लॉक डाउन के कारण इंदौर में फंसे वासेपुर के करीब 40 लोगों को वापस लाने के लिए भीम आर्मी ने खुद बीड़ा उठाया है। फंसे हुए लोगों के पास न खाना है न वापस आने का विकल्प।ये सभी लोग हेमन्त सरकार से वापसी एवं दो वक्त की रोटी के इंतजाम के लिए गुहार लगा चुकी है। लेकिन इन्हें अबतक मायूसी हाथ लगी है। सराकर का अबतक कोई पहल नहीं होने से ये लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है।

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र पासवान ने बताया कि वासेपुर के हाजी जमीर सैफ अली खान अली आज़म ने फंसे हुए लोगों का दुःखड़ा सुनाया है। भीम आर्मी भी प्रयास कर रही है कि सराकर इन फंसे हुए लोगों की फरियाद सुन ले। अगर पाँच दिनों तक भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भीम आर्मी खुद इन सभी फंसे 40 लोगों को वापस लाने के लिए रवाना होगी।

प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र ने कहा कि फंसे हुए लोग काफी तकलीफ में है। बड़ी मुश्किल से एक वक्त खा कर समय काट रहा है। भीम आर्मी भी फंसे हुए लोगों से फोन पर बात कर सच्चाई से अवगत हो चुकी है।

देश के वीभन्न जगहों पर मजदूरों व फंसे हुए लोगों की वापसी पर इंदौर में फंसे हुए लोगों को काफी खुशी हुई थी कि अब वे लोगों भी घर वापसी कर सकेंगे पर ऐसा नहीं हुआ। वापस लाने में भीम आर्मी के सहयोग करने वाले मेंप्रदेश महासचिव विजय कुमार, जिला माहामंत्री गोविंद पासवान, एवं भीम आर्मी पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश्वर पासवान शामिल है।

Last updated: मई 11th, 2020 by Pappu Ahmad