Site icon Monday Morning News Network

मुख्यमंत्री अपने वायदे अनुसार दे भत्ता -आईसीडीएस कर्मी

विरोध प्रदर्शन करती आईसीडीएस कर्मी

हजार रुपये भत्ता के मांग पर सोमवार को दुर्गापुर एक और दो नंबर इलाके के आईसीडीएस कर्मियों ने दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन कर महकमा शासक श्रीकांत पाली को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की। श्री पाली ने ज्ञापन पत्र के लिपी को राज्य के शिशु कल्याण विभाग में भेज देने का आश्वासन दिया।

आईसीडीएस के कर्मी अनीता सरकार, शुभ्र दास, सुष्मिता विश्वास और अंजलि दत्ता ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 मई 2018 को घोषणा की थी कि एक अक्तूबर से आईसीडीएस कर्मियों को एक हजार रुपये भत्ता के हिसाब से दिया जाएगा। लेकिन राज्य के शिशु व स्वास्थ्य कल्याण विभाग से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा जाता है कि आईसीडीएस कर्मियों को चार सौ रुपये और सहायक को सात सौ रुपये दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री अपने वादे पर कायम रहते हुए सभी को एक हजार रुपये भत्ता दे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग जोरदार अंदोलन पर जायेंगे।

Last updated: नवम्बर 5th, 2018 by Durgapur Correspondent