भाटडीह ओ पी परिसर में बना शिव मंदिर आज से सभी शिव भक्तों को सुपुर्द – थाना प्रभारी ( शौरभ चौबे )
Arun Kumar
धनबाद के भाटडीह ओ पी परिसर में भगवान शिव के नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसमें की मुख्य रूप से ओ पी के पूर्व प्रभारी शौरभ चौबे एवं उनकी धर्मपत्नी मधु देवी के हाथों पूजा आरम्भ कराई गई वहीँ इस प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा की प्रभात फेरी भी निकाली गई जो की पुरे भाटडीह क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ओ पी परिसर के प्रांगण में आकर संपन्न हुई वहीँ इस मौके पर आम श्रद्धालू के लिए प्रसाद वितरण किया गया जिसकी देखरेख ओ पी के पूर्व प्रभारी शौरभ चौबे स्वयं कर रहे थे जबकि पूरा का पूरा भाटडीह क्षेत्र जय श्री राम एवं भोले बाबा के नारों से गूंज रहा था,