Site icon Monday Morning News Network

भारतीय सेना के द्वारा दिया गया नाम अग्निवीर इस पथ पर चल के युवा ले शपथ अग्निपथ, अग्निपथ अग्निपथ एक सार्थक लेख

अग्निवीर, शब्द को सुनकर ही यह लगता हैँ कि सच में हमारी सेना ने एक न्योचित नाम अपने इन होनेवालों जवानों को दी हैँ जो की वास्तविक में इस अग्निपथ पर चलकर अग्निवीर बनेगें या ये भी हमसब कह सकते हैँ कि इन अग्निवीर जवानों को केवल और केवल अग्निपथ, अग्निपथ और अग्निपथ के रास्ते पर चलकर भी अपना भविष्य को और सुदृढ़ कर सकते हैँ, आज हम बात कर रहे हैँ उन युवाओं की जो की इस योजना को सही से नहीं समझ कर औरों की बातों में आकर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर अमादा हैँ, आज धनबाद में भी अभी तो ये युवा अग्निवीर बने भी नहीं हैँ किन्तु एक दूसरे के देखा देखी आंदोलन पर उतारू हो गए हैँ इसकी एक बानगी आज मटकुरिया धनबाद में देखने को मिला कहने को तो ये युवा बहुत होनहार लग रहे हो किन्तु एक परिपक्व पुलिस प्रशासन की नजर में और एक सामाजिक सज्जन पुरुष की नजर में ये किसी अतताई से कम भी नहीं हैँ सम्पूर्ण सड़क पुटकी से धनबाद को लगभग 60 की संख्या में आये हुए ये युवा हाइजेक कर लेते हैँ और पुलिस विभाग के लगभग आधा दर्जन के इंस्पेक्टर और प्रभारी इनके सामने विधि और वयवस्था ना बिगड़े उसको फोकस कर फ़िक्रमंद रहते हैँ इस मौके पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ पी के सिंह कहते हैँ कि ठीक हैँ विरोध करें किन्तु सरकार की बातों को भी सुने इतना समाचार आता हैं, सोशल मीडिया हैँ, गूगल हैँ और भी कई माध्यम हैँ किन्तु सड़क को अवरुद्ध कर देते हैँ और इन बच्चे के अभिभावक भी कुछ नहीं बोलते हैँ कि उनका बेटा किया कर रहा हैँ और कहाँ जा रहा हैँ सच में थाना प्रभारी डॉ प्रमोद सिंह की बातों में सच्चाई हैँ कि कैसे कोई अभिभावक अपने बच्चों को लाठी डंडे पकड़ाकर विरोध करने भेज रहा हैँ यह तो कही से भी कतई मंजूर नहीं होनी चाहिए वैसे सरकार भी लगता हैँ कि काफी जल्दबाजी में रहती हैँ कोई भी योजना हो वो ऐसे मार्गदर्शित हो जो कि आसानी से आम लोगों के समझ में आये प्रचार और प्रसार भी होना चाहिए क्योंकि अभी हमारा भारत देश वेल क्वालिफिकेशन में नहीं हैँ फिर अपनी बातों को कैसे एकदम से किसी पर आप थोप सकते हैँ बहरहाल इन भटके हुए युवाओं को सद्बुद्धि हों इस अग्निवीर के विरोध को देखते हुए बैंक मोड़ थाना अलर्ट मोड पर साथ ही साथ, मुनिडीह थाना प्रभारी, रोशन बाड़ा, भगाबाँध थाना प्रभारी, राजीव कुमार तुरी, केंदुआ थाना प्रभारी, पुटकी थाना प्रभारी, सरायधेला थाना प्रभारी, वीर कुंवर सिंह, और धनसार थाना प्रभारी और साथ ही साथ कई ए एस आई और कई जवान मौके पर मौजूद थे, बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह की बातों को इन युवाओं ने बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और उनके साथ ही साथ ये अग्निवीर विरोधी युवा शांत मन से विरोध करते हुए आगे बढ़ गए किसी प्रकार की कोई उपद्रव और किसी प्रकार की घटना नहीं घटी,और ये युवा भी बैंक मोड़ से पुटकी वापस लौट गए धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं पुलिस प्रशासन और धनबाद पुलिस,,,,,,,

Last updated: जून 18th, 2022 by Arun Kumar