भारतीय पत्रकारिता दिवस पर बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय में विशेष सत्र का हुआ आयोजन
*भारतीय पत्रकारिता दिवस पर भारतीय पत्रकारिता के विषय पर सत्र का आयोजन*
झरिया । बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के मॉस कम्युनिकेशन विभाग द्वारा भारतीय समाचार पत्र की स्थापना दिवस पर भारतीय पत्रकारिता पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमे 29 जनवरी 1780 से अखबार की शुरुआत से अब तक में पत्रकारिता, अखबार एवं मीडिया उद्योग में विकास के विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई। सत्र में विभाग के कई विद्यार्थियों ने भारत में पत्रकारिता की शुरुआत से लेकर अब तक पत्रकारिता का विकास के विषय पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने जेम्स ऑगस्टस हिक्की के अखबार की डिजिटल प्रति विद्यार्थियों को दिखाकर इस पर चर्चा की। वहीं विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास चंद्रा एवं हर्षित कच्छप ने 1780 से लेकर अब तक में पत्रकारिता के विकास के घटनाक्रम का जिक्र विद्यार्थियों के बीच किया। ज्ञात हो कि आज ही के दिन 29 जनवरी 1780 को जेम्स ऑगस्टस हिक्की द्वारा भारत में अखबार की शुरुआत मानी जाती है। 29 जनवरी भारतीय पत्रकारिता एवं मीडिया उद्योग के लिए बहुत अहम माना जाता है। मौके पर वसीम, दुलाल, विजय, शिवानी, बजरंग, बहादुर, शौरभ, युधिष्ठिर, राज, आद्या, आनंद, अमित, शारमीन, सिमरन आदि उपस्थित हुए।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View