Site icon Monday Morning News Network

भारतीय हिंदी हाई स्कूल डावांडोल स्थिति में, छात्रों ने किया थाना घेराव

दुर्गापुर प्रांतिका फांड़ी के बाहर प्रदर्शन करते भारती हिंदी स्कूल के छात्र

दुर्गापुर प्रांतिका फांड़ी के बाहर प्रदर्शन करते भारती हिंदी स्कूल के छात्र

अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित भारतीय हिंदी स्कूल के छात्रों ने किया थाना  का घेराव !

दुर्गापुर: बृहस्पतिवार (9 नवंबर) की सुबह को बेनाचिती  के प्रान्तिका   के समीप भारतीय हिंदी स्कूल के छात्रों ने  प्रांतिका फांड़ी  को घेर कर भी विक्षोभ प्रदर्शन किया एवं थाना प्रभारी को शिकायत देनेके  लिए गए परन्तु   थाना  प्रभारी ने बिना  शिकायत दर्ज किये हुए ही उन्हें  वापस  लौटा दिया . शिकायत नहीं लेने के बाद  सभी छात्र  स्कूल  लौट गए  परन्तु उन्हें  स्कूल में घुसने नहीं दिया गया. छात्रों ने  स्कूल के गेट के सामने ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया .  करीब एक घंटा बाद स्कूल के शिक्षकों  ने  उन्हें घुसने दिया और कहा कि  स्कूल ड्रेस पहनकर थाने में जाने का क्या मकसद है.

डी सी  अभिषेक मोदी ने पूरी सुरक्षा का दिया आश्वासन

इसी बीच  किसी ने दुर्गापुर थाने में फोन कर दिया कि भारतीय हिंदी हाई स्कूल के गेट के समक्ष छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है . खबर पाकर  आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डी सी  अभिषेक मोदी तुरंत विद्यालय  पहुंच गए.  सभी छात्रों ने डी सी  अभिषेक मोदी को अपनी शिकायत बताई.  छात्रों ने शिकायत किया कि  3 दिन पहले स्कूल में  बाहरी लोगों द्वारा  मारपीट  की गई थी. यह स्कुल बाहरी लोगों का अड्डा बना हुआ है. मारपीट की घटना के बाद से  ही  स्कुल में बाहरी तत्वों का आना-जाना लगा हुआ है.  इस से छात्रों में आतंक का माहौल बना हुआ है.  स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है . स्कूल के इंचार्ज छुट्टी पर हैं . उधर हेडमास्टर भी बर्खास्त की गई है . स्कूल में  माहौल बिगड़ गया है. छात्रों ने  सुरक्षा की गुहार लगाई . छात्रों को  एडीसीपी ने हर तरह की सुरक्षा देने का आश्वासन दिया .

स्कूल डांवाडोल स्थिति  में चल रही है : मैनेजिंग कमिटी

उस स्कूल के मैनेजिंग कमेटी के कल्याण गुप्ता ने बताया कि हेड मास्टर को सस्पेंड किया गया है . उनकी जगह पर जो इंचार्ज है वह भी छुट्टी पर हैं.  यह  स्कूल डांवाडोल स्थिति  में चल रही है.

Last updated: नवम्बर 9th, 2017 by News Desk Monday Morning