Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक को दबोचा

विस्फोटक बरामद

नियामतपुर -आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल नित्य नए सफलताओं में एक और बड़ी सफलता जुड़ गई है. शुक्रवार की देर संध्या राहुलदेव मंडल के नेतृत्व में चिनाकुड़ी 2 नम्बर स्थित श्रीराम पाड़ा में छापेमारी कर राजेश पासवान के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. इस मामले में आरोपी राजेश पासवान (40) को गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल कोर्ट में चालान किया. जहाँ से उसे जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया.

आरोपी राजेश पासवान

शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए नियामतपुर आईसी ने बताया कि बीते शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थान पर भारी संख्या में विस्फोटक है. जिसके बाद वे मोबाइल वेन को खबर दिए और खुद भी निकल गए. राधानगर में उक्त पुलिस मोबाइल वेन मिल गया, जिसमें एएसआई प्रमोद सिंह, होम गार्ड सचिन साव और सिविक पुलिस पवन सिंह थे. सभी गुप्त सूचना द्वारा प्राप्त पते पर पहुँचे जहाँ देखा कि भारी संख्या में विस्फोटक रखा हुआ है. श्री मंडल ने आरोपी से उक्त विस्फोटको के कागजात मांगे लेकिन वह दिखाने में सक्षम नहीं हुआ.

तत्पश्चात आरोपी राजेश पासवान और विस्फोटक को जब्त कर लिया और फांड़ी ले आये. प्रभारी श्री मंडल ने बताया कि इस दौरान विष्णु पॉवर के 12 की संख्या में विद्युत विस्फोटक, 13 की संख्या में पाउडर जेल एवं इंडियन एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड (गोमिया, झारखण्ड) के 90 ब्रांड विस्फोटक-क्लास, 125 ग्राम/25 एमएम, 06 की संख्या में पाउडर जेल, 901 कौंलेनेड 25 एमएम/ 125 ग्राम और एक व्यवहार किया हुआ विद्युत् विस्फोटक बरामद किया गया है. नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल ने बताया कि आरोपी राजेश पासवान पर कुल्टी थाना में अनेकों चोरी, छिनतई, आर्म्स एक्ट, हाफ मर्डर, मर्डर आदि के केस दर्ज है.

Last updated: सितम्बर 15th, 2018 by News Desk