पांडेश्वर। भारतीय जनता युवा मोर्चा का परिवर्तन यात्रा के समर्थन में मण्डल 3 की ओर से बुधवार को जिला सचिव दिनेश सोनी की नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकाली गयीं, रैली को इच्छापुर गाँव से शुरू करते हुए जिला सचिव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा की सफलता ही बंगाल में सत्ता परिवर्तन करेगा और 10 वर्षों की अराजकता वाली टीएमसी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी । उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा कर्मियों की हत्या इस बार व्यर्थ नहीं जायेगी और उनकी शहादत से ही राज्य में राम राज्य आयेगा ।
इस अवसर पर मण्डल 3 के युवा मोर्चा के प्रसिडेंट सौगत मण्डल ने कहा कि मण्डल तीन के अंतर्गत सभी इलाका समेत पूरे बंगाल में इस बार भाजपा की लहर है ,और हमलोग की एकजुटता और राज्य की जनता की आशीर्वाद मिलेगी और सरकार बनेगा। बाइक रैली हेतोडोबा गाँव सरपी गाँव होते हुए इच्छापुर में समाप्त हुआ रैली में विधानसभा कनभेनर कमलेश ठाकुर ,अमित पांडेय समेत 500 बाइक पर सवार कर्मी उपस्थित थे ।