Site icon Monday Morning News Network

भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर पूर्वी मंडल अंतर्गत देवली ग्राम के खेतों में जाकर के किसान भाइयों के साथ धरना प्रदर्शन किया

18/06/2021 को भाजपा झारखंड प्रदेश के द्वारा किसान भाइयों के हक के लिए भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर पूर्वी मंडल अंतर्गत देवली ग्राम के खेतों में जाकर के किसान भाइयों के साथ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया ल। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने की ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद के जनप्रिय सांसद पशुपति नाथ सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर पुष्पांजलि देकर की गई! इसके बादसांसद महोदय ने उपस्थित किसान भाइयों को माल्यार्पण कर सम्मानित करने का काम किया। सांसद महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसान से क्रय की गई धान का पैसा अविलंब भुगतान करे । चुनाव में जो हेमंत सरकार ने किसानों के ऋण माफी की बात कही थी वह ऋण माफ होनी चाहिए , किसान भाइयों के लिए समृद्धि पेंशन योजना लागू कराई जाए एवं भाजपा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की पुनरावृति की जाए। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह ने किसान भाइयों के साथ हो रही धोखा पर खेद प्रकट किया ।

धरना स्थल से वर्तमान सरकार से किसानों को किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह किया , यदि किसान की मांगों पर सरकार जल्द से जल्द सुनवाई नहीं करती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेश नंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा अध्यक्ष उत्तम रवानी ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ,सांसद प्रतिनिधि बलराम साहू, निर्मल कुंभकार ,सुरेश रविदास ,सविता बनर्जी, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, अनिल विश्वकर्मा, प्रशांत मंडल ,महेश कुमार महतो ,पप्पू मंडल ,मानिक कुंभकार ,सहदेव सिंह, सतीश कुमार ,मंसाराम गोराई, आशु कुंभा कार ,निताई कुंभकार, अर्जुन कुंभकार सहित अन्य सम्मानित किसान बंधु गण उपस्थित थे।

Last updated: जून 18th, 2021 by Arun Kumar