गोबिंदपुर जीटी रोड कालाडीह मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में चल रहे भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर पश्चिम मंडल में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया गया। समापन में पहुँचे धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतलाल प्रमाणिक , बलराम साहू किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता अजय गिरी ने किया जबकि संचालन राजकिशोर महतो ने किया कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन मुखिया सुभाष गिरी ने किया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक घनश्याम ग्रोवर, प्रभारी अमर चंद्र मंडल, मंटू मंडल, सुरजीत कुमार थे।
प्रशिक्षण में ओम प्रकाश बजाज, राजेंद्र महतो ,वीरेंद्र गिरी, कुणाल शर्मा ,अजय दास, राजेश मंडल,नयन मिश्रा, बाबूलाल गोप, निरंजन गिरी, बबलू गोस्वामी ,सुजाता दास, गुड़िया देवी,सुशीला देवी, किरण देवी, सिंधु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, भारती देवी, सुमंतो सेन, बबलू मंडल, तपन मंडल, अनंत दत्ता ,विपिन दास ,सुमन गिरी,एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।