Site icon Monday Morning News Network

भारत स्‍काउट्स एवं गाइड्स, आसनसोल की 37वां जि‍ला रैली एवं कैम्‍पोरी

गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत करते मण्डल रेल प्रबन्धक पीके मिश्रा

गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत करते मण्डल रेल प्रबन्धक पीके मिश्रा

आसनसोल (दि‍संबर 15, 2017): पूर्व रेलवे भारत स्‍काउट्स एवं गाइड, आसनसोल के अध्‍यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल श्री पी.के. मि‍श्रा ने 15.12.2017 (शुक्रवार) को मंडल रेलवे स्‍टेडि‍यम में पूर्व रेलवे भारत स्‍काउट्स एवं गाइड, आसनसोल जि‍ला का 37वां जि‍ला रैली एवं कैम्‍पोरी का उद्घाटन कि‍या। श्री एम.के. मीना, जि‍ला आयुक्‍त (स्‍काउट), आसनसोल एवं वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनि‍यर(समन्‍वय) भी इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थे। यह रैली एवं कैम्‍पोरी 17.12.2017 तक चलेगी। ग्रांड कैम्‍प फायर एवं पुरस्‍कार वि‍तरण 17.12.2017 (रवि‍वार) की शाम को आयोजि‍त होगी।

मंडल रेल प्रबंधक ने सफलता की कामना की

अपने अभि‍भाषण में श्री पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने कहा कि‍ भारत स्‍काउट एवं गाइड का मुख्‍य मोटो है चरि‍त्र नि‍र्माण करना और सामाजि‍क कार्यों में भाग लेना। उन्‍होंने रैली एवं कैम्‍पोरी की समग्र सफलता की कामना की। श्री मि‍श्रा ने उपस्‍थि‍त अन्‍य व्यक्‍ति‍यों के साथ भारत स्‍काउट्स एवं गाइड के स्‍वयंसेवकों द्वारा नि‍र्मि‍त मेला और गेट, पुल, रोपवे आदि‍ का दौरा कि‍या।

शाम को इस जि‍ला रैली के प्रति‍भागि‍यों ने एक कैंडल मार्च में भाग लि‍या

इस रैली में ढेरों कार्यक्रम व कला-प्रदर्शन होंगे जैसे – लोक नृत्‍य प्रति‍योगि‍ता, ड्रामा, मार्च पास्ट, बैन्‍ड डि‍स्‍पले, स्‍कि‍लोरामा और पोस्‍टर बनाना आदि‍। कुल मि‍लाकर 750 प्रति‍भागी इस रैली में हि‍स्‍सा ले रहे हैं। पूर्व रेलवे भारत स्‍काउट एवं गाइड्स, आसनसोल जि‍ला के इस 37वीं जि‍ला रैली एवं कैम्‍पोरी में धनबाद मंडल, पू.म.रेलवे, और आसनसोल-दुर्गापुर जि‍ला, पश्‍चि‍म बंगाल से भी भारत स्‍काउट्स एवं गाइड्स के स्‍वयंसेवकगण भाग ले रहे हैं।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2017 by News Desk Monday Morning