Site icon Monday Morning News Network

14 से 17 जनवरी तक मधुपुर में भारत स्काउट एंड गाईड का 51 वां स्टेट रैली

शहर के 52 बीघा मोहल्ला स्थित टीटीसी ट्रेनिंग प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार से पूर्व रेलवे हावड़ा भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय भारत स्काउट एंड गाईड का 51 वां स्टेट रैली सह रोवर रेंजर स्वर्ण जयंती क्लोजिंग सेरेमनी समारोह का आयोजन प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड हावड़ा के पदाधिकारी पापिया भट्टाचार्य, मोहम्मद सैयद जहाँगीर हबीब, आलोक चौधरी, अमिताभ द्विवेदी, रूपाली सरकार, बरनाली गांगुली, सीमा सरकार, निर्मल पात्रों आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस को जानकारी दिया ।

14 से 17 जनवरी तक आयोजन यह कार्यक्रम में तकरीबन 700 भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चे शामिल होंगे। जबकि रोवर रेंजर स्वर्ण जयंती क्लोजिंग सेरेमनी में 180 रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। समारोह में समारोह का उद्घाटन सोमवार दोपहर 1:30 बजे आसनसोल रेल मंडल के वरीय अधिकारी के द्वारा किया जाएगा ।बताया कि इस समारोह में रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम क्षेत्रीय नृत्य संगीत एडवेंचर समेत कई तरह के प्रतियोगिता होंगे। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपनी कला को प्रस्तुत करेंगे ।बताया कि 16 जनवरी को पूर्व रेलवे हावड़ा के वरीय अधिकारी के हाथों सफल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस समारोह में हावड़ा, कचरापाड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, चित्तरंजन, सेंट्रल रेलवे, मेट्रो रेलवे समेत कई रेल क्षेत्र मंडल के प्रतिभागी पहुँच रहे हैं।समारोह को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Last updated: जनवरी 13th, 2019 by Ram Jha