Site icon Monday Morning News Network

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के बोर्रागढ़ कोलयरी में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की लूट कई कर्मी को मारकर किया जख़्मी

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत बोर्रागढ़ कोलयरी में बीती रात लगभग 40 से 50 की संख्या में आए अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया जानकारी के अनुसार चोरों ने लगभग रात्रि एक बजे के बाद कोलयरी में धाबा बोला और लगभग लाखों की सम्पति लूट कर ले गए वहीँ कई बी सी सी एल कर्मी को मारकर जख़्मी कर दिया, कई लोग चोटिल बताये जा रहे हैँ जिन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती कराया गया हैँ घायलों में कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैँ,वहीँ मामले की सुचना बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे को दी गई तत्पश्चात वे दल बल के साथ बोर्रागढ़ कोलयरी पहुचे और पहुंचकर घटना से सम्बंधित जानकारी लिए वहीँ थाना प्रभारी ने काम करने वाले कई कर्मचारी से भी पूछताछ किए इस सम्बन्ध में जब बोर्रागढ़ प्रबंधक बी पी शाह से बात की गई तो उन्होंने बतलाया की रात्रि पाली में कई मजदूरों को अज्ञात चोरों के द्वारा मारा पिटा गया हैँ और कोलयरी से केबल और लौह सामग्री की चोरी की गई हैं, वहीँ इस मामले में बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे ने कहा कि रात्रि में घटना घटी हैँ मामले की अनुसन्धान की जा रही हैँ और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ लिया जाएगा, एक बात यहाँ यह भी हैँ कि बी सी सी एल कंपनी की सुरक्षा की जिम्मेवारी सी आई एस एफ निभाती हैँ, बोर्रागढ़ प्रबंधक अपने आलाधिकारी से सी आई एस एफ पिकेट बनाए जाने की मांग करें क्योंकि सुरक्षा का जिम्मा सी आई एस एफ की भी है बहरहाल मामला जो भी रहा हो बोर्रागढ़ के कर्मियों में चोरों का भय व्याप्त तो हो ही गया हैँ,कोई भी कर्मचारी रात्रि पाली में काम करने को राजी नहीं हो रहे थे जबकि प्रबंधक चोरी से सम्बंधित घटना की एफ आई आर बोर्रागढ़ थाना में देने जा रही थी कुछ कर्मचारी गोली चलने की बात भी कर रहे थे जबकि मौके वाली घटना की जगह से किसी भी प्रकार की कोई खोखा बरामद नहीं की गई हैँ जबकि इस लूट की घटना होने से मजदूर वर्ग में डर हैँ और वे काफी भयभीत भी दिखाई दे रहे थे,,,,, संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Last updated: जुलाई 7th, 2022 by Arun Kumar