Site icon Monday Morning News Network

अंग्रेजी नहीं, अंग्रेजियत से है घृणा – राहुल देव

कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते राहुल देव व मेयर जितेन्द्र तिवारी

आसनसोल -आसनसोल नगरनिगम की हिंदी एकेडमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय हिंदी उत्सव का समापन समारोह का आयोजन रविवार को उषाग्रम स्थित हिंदी भवन में हुआ. भारत को बचाना है तो भाषाएँ बचाएं विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव उपस्थित होकर भारतीय भाषाओ पर विस्तार से व्याख्यान किये.

इस दौरान मेयर जितेंद्र तिवारी, विद्यासागर विश्वविद्यालय के प्रमुख दामोदर मिश्रा, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के प्रमुख विजय भारती, कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा, हिंदी एकेडमी की अध्यक्षा उमा सराफ, उर्दू अकादमी की अध्यक्षा शबरा हिना खातुन, स्थानीय पार्षद बच्चू रॉय चौधरी आदि उपस्थित थे.

मौके पर राहुल देव ने कहा कि हमलोगों का भाषाई विभाजन हो गया है, हम बंटे है अलग-अलग भाषाओ में, जिसके कारण हम अपने ही देश में अलग-थलग है. उन्होंने कहा कि हमें आजादी तो मिली, लेकिन वो आजादी राजीनीतिक आजादी है, हमें आर्थिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक आजादी नहीं मिली है. हमें विधायक, सांसद चुनने की आजादी मिली और हम इसी में खुश हो गए. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी बोलने वाले के समक्ष हम अपने आप को छोटा महसूस करते है, ऐसा लगता है जैसे अंग्रेजी एक क्लब की तरह हो गई है, जिसमें सात फिसिदी लोग ही प्रवेश कर पाए है और हमारा प्रवेश नहीं हो सका है.

राहुल देव ने कहा कि हमें अंग्रेजी भाषा से घृणा नहीं है, बल्कि अंग्रेजी भाषा काफी सरल भाषा है, हमें घृणा है अंग्रेजियत से, क्योंकि अंग्रेजी बोलने वाले लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए है कि 90 फिसिदी प्रतिभाएं दब कर रह गई है. मतलब कि हिंदी एवं भारत की अन्य भाषाओं के जानकारों की एक सीमा तय कर दी गई है, उसके ऊपर जाने के लिए आपको अंग्रेजी जनना और बोलना अनिवार्य कर दिया गया है, तो क्या ऐसे में देश का विकास संभव है, क्या 10 फिसिदी लोग देश का विकास कर सकते है. उन्होंने कहा कि हम खुद भी इसके जिम्मेवार है. क्योंकि हमने कोशिश ही नहीं कि अंग्रेजी को पीछे करने की.

कार्यक्रम का आयोजन में आसनसोल हिंदी विभाग के मनोज यादव, कुल्टी सर्किल के रविशंकर चौबे आदि का अहम योगदान रहा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में काव्य, चित्रांकन, नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें जिले भर के 83 स्कूल एवं 16 कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. अंत में प्रतिभागियों को योग्यता अनुसार पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.

Last updated: सितम्बर 30th, 2018 by News Desk