Site icon Monday Morning News Network

बंगला जय के बाद भारत जय करना है-शाईनी घोष

सालानपुर/बाराबनी। बाराबनी विधानसभा अंतर्गत लालगंज ग्राउंड में रविवार को बाराबनी ब्लॉक तृणमूल एवं बाराबनी युवा तृणमूल के तत्वाधान में कर्मी सभा का आयोजन किया गया। जिस सभा में मुख्य रूप से तृणमूल राट्रीय युवा अध्यक्ष शाईनी घोष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा दीदी का खेल बंगाल में सफल रहा। व दीदी व दीदी कहने वालों को यह कि जनता ने करारा जवाब दिया है, अब त्रिपूरा में ‘खेला होबे’ उन्होंने तृणमूल कर्मियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा बंगला जय के बाद भारत जय करना है, और ममतामयी दीदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनना है। उन्होंने आसनसोल लोकसभा से इस बार प्रचण्ड बहुमत से तृणमूल उम्मीदवार को जीत दिलाने की हुंकार भरी और कहा पश्चिम बर्द्धमान जिला मेरा दिल में बसता है। हमसब एक है और एकता के साथ ही हर कार्य करना है।

मौके पर उपस्थित पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल अध्यक्ष सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने युवा अध्यक्ष शाईनी घोष को स्वागत करते हुए उन्हें बाराबनी विधानसभा में आने के लिए प्रशंसा प्रकट करते हुए कहा एकता में ही ताकत है दीदी की सांगठनिक नेतृत्व और तृणमूल कर्मियों के संघर्ष के कारण साम्प्रदायिक पार्टी का बंगाल पतन हुआ, कुछ लोग बहकावें में आकर तृणमूल का विरोध कर रहे थे। अब उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हो चुका है। आज राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याण योजनाओं का लाभ सभी लोग ले रहें है। यहाँ धर्म और जाति पति के नाम पर कुछ नहीं होता तृणमूल ने हमेशा मानवता, शांति एकता और भाईचारे को प्राथमिकता दी है।

मौके पर मुख्य रूप से पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, आसनसोल तृणमूल कन्वेनर बी शिवदासन दासू, पश्चिम बर्द्धमान जिला युवा अध्यक्ष कौशिक मंडल, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान समेत भारी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by Guljar Khan