Site icon Monday Morning News Network

रेलवे ने शुरू किया है भारत दर्शन यात्रा पैकेज , इतने रुपए में करिए भारत दर्शन

चित्तरंजन स्टेशन से भारत दर्शन स्पेशल टूरिज्म ट्रेन से होगा ज्योतिर्लिंग का दर्शन

अब चित्तरंजन स्टेशन पर भी रुकेगी भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन

यात्री की सुविधा हेतु अन्य बोर्डिंग स्टेशन आसनसोल पुरुलिया टाटानगर से राउरकेला एवं झारसुगुडा भी निर्धारित किए गए हैं ।

[adv-in-content1]

चित्तरंजन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड जो भारत सरकार का उद्गम मिनी रत्न है के द्वारा भारत दर्शन नामक स्पेशल टूरिज्म ट्रेन में ज्योतिर्लिंग दर्शन का लाभ आम बजट में भ्रमण करने के इच्छुक लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी। इस संबंध में गुरुवार को रूपनारायणपुर स्थित राजेश्वरी इन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

आईआरसीटीसी पूर्व क्षेत्र के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन सैयद अनावरुल करीम ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा 22 मई को वित्त वर्ष 2019 बीच में आस्था सर्किट भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है । प्रतिदिन सिर्फ ₹900 प्रति यात्री के हिसाब से स्लीपर क्लास में यात्रा करना सम्भव होगा।

धर्मशाला में रात्रि विश्राम, प्रति यात्री के बेड पर यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, नॉन एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थानों का भ्रमण, यात्रा बीमा इत्यदि की व्यवस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा की जाएगी ।

रेलवे बोर्ड के इसी निर्देश का पालन करते हुए आईआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र जोनल कार्यालय कोलकाता ने आस्था सर्किट पर्यटन ट्रेन की घोषणा की है जो दुमका से दिनांक 12 अगस्त 2019 को प्रारंभ होकर साई नगर शिरडी, त्रंबकेश्वर द्वारका सोमनाथ ,उज्जैन, ओमकारेश्वर की यात्रा कराएगी ।

कुल 10 रात 11 दिन की यात्रा के दौरान यात्रियों को यात्रा का शुल्क प्रति व्यक्ति कुल ₹9900 निर्धारित की गई है। इस मौके पर सीनियर सुपरवाइजर दीपांकर मन्ना एवं निखिल प्रसाद मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 19th, 2019 by Om Sharma