Site icon Monday Morning News Network

भारत बंद का दिखा व्यापक असर , बंद रही दुकानें एवं बसें

रानीगंज । पूरे भारत बंद के आह्वान पर आज रानीगंज शहर लगभग पूरी तरह से बंद रहा, बसें नहीं चली, दुकान सुबह से ही बंद रहा , रानीगंज के विधायक रूनू दत्ता के नेतृत्व में रानीगंज के प्रमुख मार्ग एनएसबी रोड नेताजी सुभाष चंद्र मोड़ के पास अपने सहकर्मियों के साथ रास्ता जाम कर प्रदर्शन करते रहे।

विधायक दत्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की ममता सरकार दोनों में आपसी तालमेल है। यही वजह है कि केंद्र सरकार की श्रमिक कर्मी मेहनत कश लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है यह दोनों सरकार जनविरोधी सरकार है।

प्रदर्शनकारियों की ओर से आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि आज सुबह से ही एक तरफ बंगाल पेपर मिल तो दूसरी तरफ कल कारखानों से जो रिपोर्ट आ रही है इससे स्पष्ट होता है कि श्रमिक कर्मी सभी हम लोगों के साथ है। जबरन खानापूर्ति करने के लिए हाजिरी मात्र करवा लेने से हड़ताल को विफल नहीं किया जा सकता आज जिस रूप से एक तरफ केंद्र की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार रावण की भूमिका में है तृणमूल कॉंग्रेस की ममता सरकार बहन सूखने का की भूमिका निभा रही है। करोड़ों लोग बेरोजगार हैं। उन्हें भक्ता मिलनी चाहिए, रोजगार मिलनी चाहिए , श्रमिकों का अधिकार मिलना चाहिए, आज भरपूर समर्थन हमें मिल रही है।

कस्तूरिया कोलियरी ,मॉडर्न 7 ग्राम कोलियरी मैं आम दिनों की तरह कामकाज हो रही

रानीगंज क्षेत्र में पढ़ने वाली कोलियरी व में अमृत नगर कोलियरी, कस्तूरिया कोलियरी ,मॉडर्न 7 ग्राम कोलियरी मैं आम दिनों की तरह कामकाज हो रही है। वहीं दूसरी ओर मंगलपुर ऊपर नगरी में तमाम कल कारखानों में कामकाज सामान्य रूप से चली लेकिन बंगाल पेपर मिल और रानीगंज के आसपास छोटे-छोटे कल कारखाने बंद था।

Last updated: नवम्बर 26th, 2020 by Raniganj correspondent