Site icon Monday Morning News Network

भारत बंद का मधुपुर में मिलाजुला असर रहा

बंद समर्थक

मधुपुर-मंहगाई और पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का भारत बंद का मधुपुर में मिलाजुला असर देखने को मिला. यहाँ सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा भारत बंद का मधुपुर में मिला जुला असर देखा गया. कांग्रेस के आह्वान पर भारत बंद को झामुमो, झाविमो,राजद सहित वामदलों ने समर्थन दिया।भारत बंद पर प्रदर्शन करते राजनीतिक दल के लोग मधुपुर की सड़को पर बंद कराने सुबह 8 बजे से निकले, और 10:00 बजे तक शहर के गाँधी चौक से होकर हटिया रोड, शांतिनिकेतन, डालमिया कूप चौक, चांदमारी मोहल्ला, शाह मार्केट रोड, स्टेशन रोड, राजवाड़ी रोड, थाना रोड होते हुए रामजस रोड से होकर पुनः गाँधी चौक पहुँच

सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । 10:00 बजे तक आम दिनों की तरह आज भी दुकानें बंद रही । 10:00 बजे के बाद पुनः सभी दुकानें खुल गई । बंदी को लेकर सिर्फ बस सेवा ही ठप रही। ट्रेन ,ट्रक व टेंपो आदि का परिचालन सामान्य रहा । स्कूल, कॉलेज, अस्पताल ,मेडिकल घर सभी खुले रहे । जी हां पेट्रोल ,डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ बंदी बुलाया गया था। लेकिन बंदी में शहर के सभी पेट्रोल पंप खुले रहे । कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ,झाविमो नेता सहीम खान का पेट्रोल पंप खुला रहा ।वहीं दूसरी और बंदी को लेकर प्रशासन काफी चुस्त-दुरुस्त थी ।जगह -जगह पर प्रशासन के दंडाधिकारी व पुलिस के जवान मुस्तैद थे । 10:00 बजे एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ लल्लन ठाकुर ने विपक्षी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.

गिरफ्तार देने वालों में पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ,नप उपाध्यक्ष जिया उल हक टार्जन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्याम ,झामुमो विधानसभा प्रभारी हाफिज उल हसन, राजद नेता अरविंद सिंह यादव, कांग्रेस के इमरान अंसारी ,मुन्ना सिंह चावला, रफीक शबनम, झामुमो के नेता निताई सोरेन ,दिनेश्वर किस्कू, प्रकाश मंडल समेत 118 की संख्या में सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियाँ दी ।वहीं पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि बंद सफल रहा। इस भारत बंदी से सरकार पर प्रभाव पड़ेगा और आने वाले समय में आम जनता को मंहगाई से निजात मिलेगी।

Last updated: सितम्बर 10th, 2018 by Ram Jha