Site icon Monday Morning News Network

चैत्र नवरात्र पर विशाल भंडारे का आयोजन

भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते श्राद्धालु

सीतारामपुर -चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन माँ शक्ति की नौवी रूप की पूजा- अर्चना की गई. सीतारामपुर लोको स्थित रामजानकी शिव मंदिर में प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ.शदाशिव द्रिवेदी द्वारा पूरी विधि- पूर्वंक माँ दुर्गा कि आराधना की गई एवं इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जहाँ आसपास समेत बिहार- झारखण्ड से हजारों की संख्या में भक्तगणों ने हिस्सा लिया. इस दौरान ज्योतिषाचार्य डॉ.द्रिवेदी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से चैत्र नवरात्रि आठ दिनों की हो रही है. इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि एक दिन की थी. इसे लेकर उन्होंने तिथि का घटना- बढ़ना बताया. उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्र देवी शक्ति को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम मुहूर्त एवं अवसर होता है, चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमीं और भगवान श्रीराम का जन्म होने की वजह से इस दिन की धूम सर्वाधिक देखने मिली. मां शक्ति के साथ ही भगवान श्रीराम की आराधना का दिन  विशेष मुहूर्तों का निर्माणकर्ता है. उन्होंने बताया कि वर्षों रामजानकी शिव मंदिर में चैत्र नवरात्र का पालन किया जा रहा है और साथ ही  विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में भक्तगण आकर भंडारे का आन्नद उठाते है तथा माँ का आशीर्वाद ग्रहण करते है. उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व में शांति और सौहार्द बनी रहे. मनोज मिश्रा, ऋषिकांत मिश्रा भी उपस्थित हुए.

Last updated: मार्च 25th, 2018 by News Desk