Site icon Monday Morning News Network

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा चुनाव की जगह आपसे समझौता ही इस चैंबर को और भी विकास के क्षेत्र में ले जाएगी

रानीगंज । चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आगामी दिनों होने वाली चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है । लेकिन इन सब चर्चाओं से दूर हट कर चैंबर के वर्तमान अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि कोविंद 19 के ऊपरांत ऐसी स्थिति बनी कि पूरा देश कोरोना महामारी के चपेट में आ गए। इस दफा लॉकडाउन आदि परिपेक्ष तैयार हुआ । हम लोगों ने इस दरमियान कई अपनों को खो दिया है । इसके बावजूद भी हम लोगों ने इस इलाके के लिए काम किया सुरक्षा के मद्देनजर सभी कदम उठाएं ,यहाँ के तमाम व्यवसाई भी अपने व्यवसाय वाणी से हटकर आम लोगों के लिए काम किया।

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 3 वर्षों से चैंबर का अध्यक्ष रहा हूँ। वर्तमान परिपेक्ष में नए सदस्य आए । मैं समझता हूँ की यदि वर्तमान कमिटी पुणे मिलजुल कर नई कमिटी को बनाएं और चुनाव से दूर रहें। सचिव उज्जवल मंडल ने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं कि पिछले 3 वर्षों में रानीगंज चैंबर में अभूतपूर्व काम हुआ है । पहला काम सभी को लेकर चलने की जो परंपरा शुरू किया है यह चलनी चाहिए। हम लोग सभी चाहते हैं चुनाव में अपना समय जायर ना कर भाईचारा को कायम रखते हुए कमिटी बने।

इस मौके पर चैंबर के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रतिष्ठित व्यवसाई महेश खेरिया एवं सुनील गनेड़ीवाला, रमेश सोमानी प्रमुख ने भी इस प्रस्ताव का स्वागत किया।

महेश खेरिया ने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एक भाईचारा प्रेम का केंद्र स्थल है और यहाँ की परंपरा समाज के प्रति समर्पण का रहा है । आने वाले समय के अनुकूल ऐसा ही होना चाहिए । आज पूरा देश आर्थिक मंदिर से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं । इस कड़ी में हम लोगों को बहुत कुछ करने की जरूरत है। इसलिए चुनाव की जगह आपसे समझौता ही इस चैंबर को और भी विकास के क्षेत्र में ले जाएगी।

Last updated: जनवरी 5th, 2021 by Raniganj correspondent