Site icon Monday Morning News Network

माँ दुर्गा के भक्तों में गजब का उत्साह

पंडित संतोष पांडे

शारदीय नवरात्र को लेकर माँ दुर्गा के भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बुधवार 10 अक्टूबर से शुरू होने वाला शारदीय नवरात्र में देवी के नौ रूपो की पूजा अर्चना की जाएगी. पण्डित सन्तोष पांडेय ने बताया कि माँ दुर्गा की यह नवरात्र पूरे नौ दिनों का हो रहा है, लेकिन किसी किसी पंचाग में 8 दिन का भी उल्लेख मिल रहा है,

इसमें देवी दुर्गा की नौ रूपो की पूजा अर्चना प्रत्येक दिन अलग-अलग किया जायेगा. इस वर्ष देवी दुर्गा नाव पर सवार होकर आ रही है और उनकी विदाई हाथी पर होगी. माँ दुर्गा के भक्त इस नवरात्र में फलहार उपवास का पालन करते हुए उनकी आराधना करें सभी मनोकामना पूर्ण होगी.

Last updated: अक्टूबर 9th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent