Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ा विशाल जन समूह

भाजयुमो ने आयोजित की रन फॉर यूनिटी

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका पालन करते हुए आसनसोल भाजयुमो की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में आज एक विशाल जन समूह राष्ट्रिय एकता के लिए दौड़ पड़ा. यह कार्यक्रम गिरजा मोड़ से शुरू होकर असनसोल रेलवे स्टेशन ले समीप समाप्त हुआ.

उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है

स्मरण रहे कि भारत के स्वतंत्रता सेनानी रहे वल्लभभाई पटेल आजादी के बाद देश के पहले गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री रहे है. सरदार पटेल ने भारत की लगभग 562 रियासतों को एक में मिला दिया और इसके बाद ही भारत एक अखंड राष्ट्र बन सका. भारत की रियासतों को एक राष्ट्र में मिलाने की वजह से ही सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाने लगा.

पटेल ने अंग्रेजों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया

भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष तापस रॉय, भाजयुमो अध्यक्ष संतोष चक्रवर्ती, सचिव संतोष वर्मा, कुल्टी मंडल अध्यक्ष अंजय पासवान, सचिव मनोज मिश्रा, ओबीसी ऑब्जर्वर सह मिडिया प्रभारी उत्तम सिंह (रवि) समेत काफी संख्या भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यक्रम के उपरांत बताया गया कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती है। जिस महापुरुष ने देश के लिए जीवन खपा दिया, आजादी के बाद अपने कौशल-दृढ़शक्ति के द्वारा देश को न केवल संकटों से बचाया बल्कि सैकड़ों राजे-रजवाड़ों को भारत में मिलाया. ये सरदार साहब की दूरदृष्टि थी कि अंग्रेजों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया और देश को एक सूत्र में बांध दिया और देश की एकता और अखंडता बनी रही.

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by News Desk