Site icon Monday Morning News Network

भारतीय जनता युवा मोर्चा, रानीगंज मंडल की नई कमेटी गठित

अपना वक्तव्य रखते नवनिर्वाचित अध्यक्ष सागर राय

अपना वक्तव्य रखते नवनिर्वाचित अध्यक्ष सागर राय

रानीगंज- भारतीय जनता युवा मोर्चा के रानीगंज मंडल की नई 12 सदस्य नई कमेटी मंगलवार को रानीगंज के ब्राह्मण भवन में गठित हुई। इस बैठक में युवा मोर्चा के आसनसोल जिला के पर्यवेक्षक संतोष वर्मा , जिला पालक दिनेश सिंह, सभापति सिंह, दिनेश सोनी सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे। बैठक के तहत सर्वसम्मति से सागर राय को रानीगंज मंडल अध्यक्ष जबकि  उपाध्यक्ष  दीपक साव, चंद्रशेखर मंडल विकास बर्मन महासचिव राजा बर्मन तथा रितेश पांडे जबकि कोषाध्यक्ष विक्की साहू को बनाया गया है।

नवनिर्वाचित भाजयुमों -रानीगंज अध्यक्ष को बधाई देते रानीगंज भाजपा महासचिव दिनेश सोनी

इस मौके पर संतोष वर्मा ने बताया की  पूरे देश के युवाओं को संगठित होकर कार्य करने के उद्देश्य से एवं राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे भाजपा के ऊपर हमले को देखते हुए आगामी 11 तारीख से 18 तारीख तक भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक प्रतिरोध संकल्प अभियान रथ यात्रा निकाली जा रही है । यह रथयात्रा दीघा से आरंभ होकर कूचबिहार तक पहुंचेगी। उन्होंने  बताया कि 12 तारीख को पश्चिम बर्दवान जिले अंचल की परिक्रमा भी करेगी। इस रथ यात्रा में झारखंड,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य रूप से मौजूद होंगी। उन्होंने बताया कि युवाओं को संगठित होकर कार्य करना है एवं केंद्र सरकार द्वारा की जाने वाली कार्य को अपने स्तर से जन-जन तक पहुंचाना है ।

Last updated: जनवरी 9th, 2018 by Raniganj correspondent