Site icon Monday Morning News Network

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने दो पानी का टैंकर तमाम झरिया वासियों को समर्पित किया

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने दो पानी का टैंकर आम झरिया के वासियों को सुपुर्द किया,

धनबाद – झरिया के बिहार बिल्डिंग स्थित जनता श्रमिक संघ कार्यालय में जनता मजदूर संघ की संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर दो पानी टैंकर का झरिया की आम जनमानस को सपुर्द किया।वहीँ इस मौके पर भाजपा नेत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से झरिया की जनता पानी की घोर समस्या से जूझ रही है। जबकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना झरिया में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है और इसे अभी तक धरातल पर नही उतारा जा सका हैँ वहीँ झरिया में कई ऐसे इलाके है जहाँ के लोग आज भी पानी को लेकर तरस रहे है। सरकारी तंत्र पूरी तरह से धारासाई हो गया है। मुझे झरिया के कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि उनके क्षेत्रों में पिने का पानी नहीं हैँ और पानी के टैंकर जल्दी आते नही है वहीँ जो आते भी है उनपर दबंग किस्म के लोगों का कब्जा रहता है। ऐसे लोगों को पानी मिल जाता है किन्तु आमजनों को पानी नहीं मिल पाती हैँ पूजा पर्व में भी लोगों को पानी के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ता है। ऐसी कई बातों को ध्यान में रखकर व समाधान के लिए यह छोटा सा प्रयास हमारे द्वारा किया गया हैँ, आज से यह दोनों पानी का टैंकर आम झरिया वाशीयों को मेरी ओर से समर्पित हैँ,

संवाददाता – सूरज सिंह की रिपोर्ट,

Last updated: अक्टूबर 20th, 2023 by Arun Kumar