धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने आज डीआरएम को ज्ञापन सौपा
धनबाद – धनबाद रेलवे स्टेशन पर य़ात्री सुविधा बढ़ाने के संबंध में भाजपा की नेत्री रागिनी सिंह ने आज रेल मंडल प्रबंधक से डीआरएम कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. जहां भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि धनबाद रेल मंडल देश के नंबर वन राजस्व देने वालों में से एक स्टेशन हैँ, और धनबाद कोयलांचल में हर भाषा और हर क्षेत्र के लोग निवास करते हैं. पूर्वांचल और मगध के लोग यहां काफी संख्या में वास करते हैं. पर्याप्त ट्रेनों की सुविधा ना होने के कारण क्षेत्र में रह रहे धनबाद कोयलांचल के लोगों को बेरोजगार युवकों और छात्र छात्राओं को शिक्षा और चिकित्सा के लिए दूसरे राज्य आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अतः धनबाद वासियों के लिए ट्रेनों का विस्तार के साथ साथ नई ट्रेन उपलब्ध कराने की भी आवश्यकता है. जिसमें गंगा दामोदर एक्सप्रेस जो धनबाद से चलकर पटना तक के लिए जाती है इस ट्रेन का विस्तार बक्सर तक किया जाए . साथ ही धनबाद से पटना तक के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह में नए सिरे से परिचालन की व्यवस्था की जाए साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नए सिरे से धनबाद से बेंगलुरु तक के लिए दी जाए एवं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नए सिरे से कोलकाता धनबाद मुंबई होकर परिचालन हो. जिसपर धनबाद डीआरएम ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इन सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर हम धनबाद वासियों के लिए सुविधाएं प्रदान करेंगे, वहीँ इस मौके पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के साथ कई भाजपा के पदाधिकारी और कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे