Site icon Monday Morning News Network

कोयलाञ्चल में हर्षोल्लास के साथ मना भैया दूज

धनबाद : कोयलाञ्चल में भैया दूज और भाई फोटा जैसे पारंपरिक पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर बहनों ने भाइयों के सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना करते हुए कलाइयों पर कच्चे धागे बांधे। कई स्थानों पर गोधन कूटकर भाइयों के ऊपर आने वाली बाधाओं को टालने के लिए पारंपरिक गीत गाए गए। मालूम हो कि कोयलाञ्चल में बिहारी और बंगाली आबादी की मिली जुली समावेश है। ऐसे में भैया दूज और भाई फोटा का पर्व पूरे उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।

बंगाली-बिहारी समुदाय की कई महिलाओं ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करते हुए वह लोग भाइयों के सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना के लिए भगवान से प्रार्थना किया है। भाई-बहन के इस अद्भुत स्नेह और प्यार का पर्व हर घर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: नवम्बर 16th, 2020 by News Desk Dhanbad