Site icon Monday Morning News Network

श्रीमद् भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन

भागवत कथा सप्ताह का आयोजन

रानीगंज। महावीर कोलियरी स्थित श्री शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भागवत आचार्य पंडित श्री कृष्णानंद शास्त्री महाराज जी ने कहा कि मनुष्य जन्म सबसे श्रेष्ठ है क्योंकि मनुष्य धर्म के कार्य करता है। भागवत वैष्णो का परम धन ,पुराणों का तिलक, परमहंसओ का संहिता, भक्ति ज्ञान वैराग्य का प्रवाह पियाऊ ,भगवान श्री कृष्ण का आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीला स्थली ,श्री राधा किशन का आदित्य निवास स्थान ,लोक परलोक को संवारने वाला जगत व्यवहार वह परमार्थ का ज्ञान कराने वाला है।

उन्होंने कहा कि जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें यह जीवन जीने की कला सिखाती है । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नवल शर्मा ने बताया कि भागवत कथा से पूरे इलाके में भक्तिमय का माहौल बन गया है भारी संख्या में भक्तगण यहाँ उपस्थित होकर भागवत कथा सुन रहे हैं । इस मौके पर भक्त कन्हैया पांडे, मदन शुक्ला, नंदलाल मिश्रा, श्याम प्रसाद, हीरामन कुर्मी ,शंकर, रवि पासवान, कुसुम शर्मा ,रेनू पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे नवल शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को भागवत का समापन समारोह संपन्न होगा।

Last updated: सितम्बर 14th, 2018 by Raniganj correspondent