Site icon Monday Morning News Network

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

*भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर भक्ति के सागर में डूबा कोयलांचल धनबाद इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब…*

धनबाद
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भक्ति के सागर में उमड़ा जनसैलाब, धनबाद के झरिया, हीरापुर, धनसार सरायढेला ,समेत कई जगह से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की परंपरा है ..वही कोयलांचल धनबाद में पहली बार सरायढेला शिव मंदिर के पास से इस्कॉन मंदिर द्वारा जगन्नाथ यात्रा निकाली गई …जगन्नाथ यात्रा के दौरान भव्य रथयात्रा निकाला गया , इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की तस्वीर भी लगाई गई है
भगवान आज मौसीबाड़ी पहुंचे..
बताया जाता है कि भगवान अपने भाई और बहन के साथ अपने मौसी बड़ी पहुंचेंगे कोरोना काल के दो वर्ष बीतने के बाद यह पहली बार है जब रथ यात्रा निकाली जा रही है और इसमें भक्तों का उत्साह चरम पर है
धनबाद के सरायढेला से इस्कॉन मंदिर ने निकाला 30 फीट की रथ यात्रा धनबाद के सरायढेला स्टील गेट के पास आज सुबह जैसे ही 30 फुट ऊंचे रथ यात्रा निकाली गई आसपास के श्रद्धालु रथ यात्रा की रस्सी खींचने के लिए व्याकुल हो उठे और भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट गई क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं सभी ने अपने हाथों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की रस्सी खींचा ..यहां तक की धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा भी इससे रथ यात्रा में शामिल हो कर ना सिर्फ पूजा-पाठ किए बल्कि उन्होंने भी रास्ते में झाड़ू लगाया और भगवान की रथ की रस्सी खींच कर आशीर्वाद लिया.. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने भी पूजा पाठ करने के साथ ही रथ यात्रा में शामिल हुई.. इस दौरान भगवान जगन्नाथ की जयकारे से पूरा शहर गूंजयामान रहा… यह रथ यात्रा स्टील गेट से निकलकर चुना गोदाम, थाना मोड़, पीकेरॉय कॉलेज होते हुए हीरापुर हटिया ,रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची और यहां से एसएसएलएनटी होते हुए धनबाद क्लब तक पहुंची…शाम में धनबाद क्लब में रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया हैँ आपको बता दें कि धनबाद में कुल चार जगह से रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें हीरापुर हरिमंदिर और पुराना बाजार में रेलवे इंस्टिट्यूट के पास रथ यात्रा निकालने के साथ ही धनबाद के झरिया में वर्षों से रथयात्रा निकालने की परंपरा रही है ..आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनबाद में इस बार सरायढेला और पुराना बाजार में पहली बार रथयात्रा का आयोजन किया गया है,जगन्नाथ रथ यात्रा में निकली ओड़ीसा की झांकी..नृत्य संगीत में डूबा धनबाद…पूरी की तरह दिखा कोयलांचल का नज़ारा…
जाहिर है रथ यात्रा के दौरान तमाम तरह की झांकी देखने को मिली.. इस्कॉन की रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के सुंदर स्वरूप के साथ महिला और पुरुषों ने ओडिसी नृत्य से समा बांध दिया वही पारंपरिक नृत्य से स्कूली बच्चों ने सबको मुक्त कर दिया … पहली बार धनबाद वासियों को ऐसा अनुभव हुआ जैसे लोग आंखों देखी पुरी की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कोयलांचल धनबाद की धरती पर देख रहे हों इस्कान मंदिर कुसुम बिहार में कीर्तन के बीच झूमते नाचते भक्तों ने निकाला रथ यात्रा…
कुसुम बिहार फेज 2 से लेकर नेहरू कांप्लेक्स तक मानो आज कृष्णमय माहौल बन गया था।भगवान जगन्नाथ की जय जयकारा गूंज रही थी।इस्कॉन कुसुम बिहार के द्वारा पूरे आध्यात्मिक ढंग से परम्परा को ध्यान में रखते हुए जगन्नाथ रथयात्रा निकाला गया था।कुसुम बिहार फेज 2 स्थित श्री राम मंदिर के पास पहले भगवान की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भक्तों ने सड़क पर झाड़ू लगाया।इस्कॉन कुसुम बिहार के संत सुंदर दास गोविन्द की देखरेख में रथ को काफी मनमोहक ढंग से सजाया गया था।श्री राम मंदिर से रथयात्रा की शुरुआत हुई।महिला पुरुष भक्तजन पूरे रास्ते भजन नाम,जयकारा के बीच झूमते नाचते हुए रथ को खींचते हुए बढ़ रहे थे।कुसुम बिहार का भ्रमण करते हुए रथयात्रा कोयला नगर नेहरू कांप्लेक्स होते हुए इस्कॉन आश्रम पहुंचा।रास्ते में प्रभु सुंदर दास गोविन्द के द्वारा प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था।कुसुम बिहार स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान को 56 व्यंजन का भोग भी लगाया गया, मानो की आज पूरा धनबाद से लेकर झरिया तक का वातावरण मन को मुग्ध कर देने वाला था सभी भक्त केवल और केवल कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए थे

Last updated: जुलाई 1st, 2022 by Arun Kumar