Site icon Monday Morning News Network

भाजपा ने मनाई भगवान् बिरसा की जयंती

बीजेपी के बैनर तले बाराबनी ब्लॉक के आसनबनी आदिवासी गाँव में बड़ी धूमधाम से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. छोटे-छोटे लड़कियों ने आदिवासी के नृत्य प्रदर्शित किया. इस अवसर पर राज्य के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श मूल्यों को अपनाकर जन-मानस का विकास संभव है. सच्ची श्रद्धांजलि तभी संभव है जब उनके बताए मार्गों का अनुसरण करेंगे. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके बारे में दो शब्द कहते हुए बताया कि भगवान बिरसा अपनी छोटी सी आयु में ही अपने राष्ट्र के लोगों के लिए अंग्रेजो से लोहा लेने का काम किये थे. उनका बलिदान और अद्वितीय शौर्य अविस्मरणीय है.

साथ ही उन्होंने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार की हठ-धर्मिता की वजह से मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ टीएमसी से जुड़े गुंडों का विकास हो रहा है. राज्य में सभी तरह के कारखाने बंद हो चुके हैं, इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला सभापति लक्खन घुरूई, बीजेपी युवा जिला सभापति अरिजीत राय, अमल राय, शुभाशीष भट्टाचार्य समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 15th, 2018 by kajal Mitra