Site icon Monday Morning News Network

ख़ास काजोड़ा(अंडाल) में पहली बार हुआ भागवत कथा, उमड़े लोग

भगवत कथा का ज्ञान देते पंडित रामप्रवेश शास्त्री , मंच पर विराजमान है राधाकृष्ण कृपालु निकेतन के संस्थापक सह अध्यक्ष महंत चक्रधर नाथ

भगवत कथा का ज्ञान देते पंडित रामप्रवेश शास्त्री , मंच पर विराजमान है राधाकृष्ण कृपालु निकेतन के संस्थापक सह अध्यक्ष महंत चक्रधर नाथ

राधा कृष्ण कृपालु परिषद् के तत्वाधान में ख़ास काजोड़ा अंडाल में चल रहे महा रूद्र यज्ञ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है .  23 जनवरी को कलश शोभा यात्रा से इस  यज्ञ का शुभारम्भ हुआ था. आज यज्ञ का अंतिम दिन है और कल 30 जनवरी को पूर्णाहुति है.  यज्ञ में हर रोज नियमित रूप से अलग अलग पदार्थों (गंगा जल, दूध, घी, शहद, तेल , दही)से रुद्राभिषेक उसके बाद महा रूद्र यज्ञ हुआ .  हर रोज शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक भागवत कथा का भी आयोजन हुआ. वृन्दावन से आये व्यास पंडित श्री राम प्रवेश शास्त्री जी ने अपने ज्ञान वर्धक भागवत प्रवचनों से भक्तजनों को सराबोर कर दिया . उनके साथ आई  भजन मंडली एवं कलाकारों ने अपने भजनों से  पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. हर रोज कृष्ण लीला के प्रमुख अंश का नाट्य मंचन किया गया.

महारुद्र यज्ञ के आयोजक “राधा कृष्ण कृपालु निकेतन” ने संस्थापक सह अध्यक्ष “महंत चक्रधर नाथ” ने बताया कि ख़ास काजोड़ा की धरती पर शिव मंदिर प्रांगण  में पहली बार भागवत कथा का आयोजन किया गया है . इस आयोजन से लोगों में भारी उत्साह है. इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए उन्होंने पूरे ख़ास काजोड़ावासियों को धन्यवाद दिया .

महा रूद्र यज्ञ की झलकियाँ

भगवत कथा को सुनने उमड़ी भीड़

विशाल शोभा यात्रा के साथ शुरू किया गया यज्ञ

महंत चक्रधर नाथ के साथ रुद्राभिषेक करते लोग साथ में हैं सपत्नी मंडे मोर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी

महंत चक्रधर नाथ के साथ महारुद्र यज्ञ करते लोग , साथ में हैं मंडे मोर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी

Last updated: जनवरी 29th, 2018 by News Desk Monday Morning