Site icon Monday Morning News Network

काजोड़ा में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

काजोड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मारवाड़ीकोठी में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मारवाड़ी कोठी यज्ञ कमिटी के द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया जिसमें कलश यात्रा मारवाड़ी कोठी काली मंदिर से ढोल-नगाड़े के साथ प्रारंभ होकर काजोड़ा बाजार होते हुए रानीगंज के मेझिया घाट से कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पहुँच कर लोगों ने अपने-अपने कलश को यज्ञशाला में स्थापित किया गया ।

इस कलश यात्रा में लगभग 251 महिलाओं तथा युवतियाँ सम्मिलित थी एवं हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे जो राधे-राधे, जय श्रीराम जैसे जयकारा से पूरा काजोड़ा क्षेत्र भक्तिमय हो गया ।

इस यज्ञ के मुख्य पुजारी श्रवन कुमार पासवान ने कहा कि यह यज्ञ यहाँ के पूरे समाज के सहयोग से संचालित हो रहा है जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर वृंदावन से पधारी सुविख्यात कथावाचिका साध्वी ज्योति जी ने पहले दिन अपने श्रीमुख से भक्तों को अपनी कथा की ओर आकर्षित की इस मौके पर आर के राज, रवीन्द्र गुप्ता, शंकरकर्ष, संजय पाण्डेय, इन्द्रदेव बर्णवाल, अशोक बर्णवाल, रामरूप सिंह, फाल्गुनी हरिजन, नाथू अग्रवाल, नरेश तांती, सुरेश कर्ष, उपेन्द्र पासवान व अन्य सभी कमिटी के सदस्य उपस्थित थेl

Last updated: जून 2nd, 2019 by Shivdani Kumar Modi