Site icon Monday Morning News Network

खास काजोड़ा में 23 जनवरी से ” श्री मद भागवत कथा ” का शुभारंभ

राधा कृष्ण कृपालु निकेतन के तत्वावधान में भागवत मर्मज्ञ पंडित श्री राम प्रवेश शास्त्री (वृन्दावन वासी )  द्वारा ” श्री मद भागवत कथा ” का शुभारंभ दिनांक 23 जनवरी 2018 से होने जा रहा है। उक्त बातें राधा कृष्ण कृपालु निकेतन के संस्थापक महंत चक्रधर नाथ जी ने बताई । इस आयोजन से स्थानीय लोगों  में काफी उत्साह का माहौल है। खास काजोड़ा (अंडाल) में पहली बार भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है।

महंत चक्रधर नाथ जी ने बताया कि भागवत कथा भगवान की भक्ति की सर्वश्रेष्ठ निधि है। भागवत महा पुराण के रचयिता वेद व्यास ने जब तक इसकी रचना नहीं की थी तब तक वेद के भाष्यों से लेकर वेदान्त सूत्र तक की रचना से तृप्त नहीं हो पाये थे। भागवत महा पुराण की रचना के  बाद  ही परम शांति और पूर्ण तृप्ति का अनुभव कर पाये ।

महंत चक्रधर नाथ जी ने खास काजोड़ा एवं आस-पास के सभी अनुरागी जनों से निवेदन किया है कि इस भव्य भागवत कथा में शामिल होकर भागवत ज्ञान प्राप्त करें एवं पुण्य का भागी बनें।

Last updated: जनवरी 11th, 2018 by News Desk Monday Morning