Site icon Monday Morning News Network

सुभद्रा-बलभद्र के साथ मौसी के घर गए भगवान जगन्नाथ

दुर्गापुर में रथ पूजा

दुर्गापुर -शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को अत्यंत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ रथ पर्व मनाया गया. इसके तहत भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, शुभद्रा को लेकर रथ यात्रा निकाली गई. भगवान इस दिन अपने घर से मौसी के घर गए. भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करने के साथ उपवास रखकर मन्नत भी मांगी और रथ को खींच कर पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं की उत्साह देखा गया. दुर्गापुर के सृजन राजेंद्र प्रसाद रोड में स्थित जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा फेस्टिवल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 36 वाँ उत्सव मनाया गया. डीएसपी के सीईओ एके रथ ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर व दीप जलाकर रथ यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी प्रोजेक्ट ए.आर दास गुप्ता, सेवा समिति के एसके मिश्रा, गोपाल भट्टाचार्य सहित भक्तगण मौजूद थे. इसके बाद श्रद्धालु रथ खींचकर चित्रालय मैदान ले गए. वहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सप्ताहव्यापी मेला का आयोजन किया गया है. इसके अलावा इस्कॉन मंदिर से एक रथ यात्रा निकाली गई थी. जो टाउनशिप में परिक्रमा कर सिटी सेंटर के चतुरंग मैदान में जाकर समाप्त हुई. इसमें भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. यहाँ भी सप्ताहव्यापी मेला का आयोजन किया गया है.

Last updated: जुलाई 14th, 2018 by Durgapur Correspondent