Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल – मज़दूरों ने रविवारीय कार्य का बहिष्कार किया

धनबाद -बाघमारा / पूरे बीसीसीएल के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले उत्खनन कर्मशाला सिनीडीह में कार्यरत मज़दूरों के सब्र का बांध उस समय टूट गया  जब पता चला कि 2019 के अप्रैल माह से सन्डे 30% ही चलेगा । यह सुनते ही कर्मशाला में कार्यरत सभी मज़दूर एकट्ठा होकर एक ही स्वर में बोले कि हमलोग रविवारीय कार्य को बहिष्कार करते हैं और साथ ही प्रोजेक्ट में जाकर मशीन भी नहीं देखेंगे।

सभी मज़दूरों का का कहना है कि हमलोग एरिया 1 से एरिया 12 तक इंजन, ट्रांसमिशन, मोटर इत्यदि को एसेम्बली करके  प्रोजेक्ट जाकर उसको पूर्ण रूप से चलाकर कार्य को अंजाम देने के बाद भी हमलोगों के साथ हमेशा रविवारीय कार्य के साथ भेदभाव किया जाता है।

खदान  के सभी मज़दूरों का कहना है कि इस बार रविवारीय कार्य अगर प्रोजेक्ट के तरह हमलोगों को जब तक नहीं दिया जाएगा। तब तक रविवारीय कार्य ओर प्रोजेक्ट का कार्य का बहिष्कार करते रहेंगें।

Last updated: अप्रैल 11th, 2019 by Pappu Ahmad