Site icon Monday Morning News Network

डीएसपी कर्मी की रहस्यमय मौत पर हुआ यह बड़ा खुलासा …….

बीते मंगलवार को दुर्गापुर में एक डीएसपी कर्मी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी । मृत व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट मिली थी , जिसमें लिखा हुआ था कि पत्नी और बड़ी लड़की मुझे मार कर फेंक देंगे। इसी सुसाइड नोट को आधार बना कर पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी व दामाद को गिरफ्तार कर लिया। बाद में मृतक की बहन ने भी थाने में तीनों के खिलाफ अपने भाई की हत्या की शिकायत दर्ज कराई।

हत्या के आरोप में माँ-बेटी और दामाद गिरफ्तार

दुर्गापुर -बुधवार की सुबह को शहर के दयानंद स्थित जेम्स थोमस के संदेहस्पद मौत व सुसाइट नोट प्राप्त होने के बाद हर्षवर्धन इलाके में रहने वाली जेम्स थॉमस कीछोटी बहन रचला दास ने मंगलवार की रात को दुर्गापुर थाना में भाभी सरली थोमस, भतीजी अनुषा मरियम जेम्स और दामाद शनि कोठरी के खिलाफ मानसिक, शारीरक अत्याचार व आत्महत्या करने पर मजबूर किए जाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और बड़ी बेटी को बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत से दस दिनों की पुलिस रिमांड के लिए पेशकश की। मृतक की छोटी बहन रचला दास ने बताया कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उनके भाई कि हत्या उनकी पत्नी, बड़ी बेटी और दामाद ने मिलकर किया है।

भाभी, बड़ी भतीजी और दामाद करते थे अत्याचार

उन्होंने बताया कि कुछ माह से उनकी भाभी, बड़ी भतीजी और दामाद तीनों ही मिल कर उनके भाई को मानसिक, शारीरक अत्याचार किया करते थे. जिससे वह तंग आकर इस माह के छह तारीख को उनके घर में आकर कहा कि उनकी पत्नी बड़ी बेटी और दामाद तीनों मिल कर एक साजिश के तहत हत्या कर देना चाहते है। साथ ही वह लोग एक सादा कागज़ में संपति को लेकर हस्ताक्षर करने के लिए दवाब बना रहे है। हस्ताक्षर नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दे रहे है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर वह बहुत मानसिक तौर पर टुट गए थे, और आपने आप को बहुत ही अकेला महसूस कर रहे थे। पत्नी के आचरण और बेटी दामाद से खुश नहीं थे ।

शव को हाथ नहीं लगाने देना

उस दिन भाई और भाभी को उनके घर में समझा-बुझा कर मामला शांत कर दिया गया था। लेकिन आठ तारीख के रात उनके मोबाइल फोन पर उनके भाई का लिखा हुआ मेसेज आया कि वह अपनी पत्नी, बड़ी बेटी और दामाद के वजह से आत्महत्या करने जा रहे है, उनके मारने के बाद उन तीनों को उनके शव को छुने या उनके कब्र में मिट्टी नहीं देने देना। इस मेसेज को वह गंभीरतापूर्वक नहीं लिया। लेकिन ठीक उसके दूसरे दिन खबर आई कि उनके भाई कि मौत हो गई है। उनको यकिन नहीं हुआ कि इस बार उनके भाई सच में आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने बताया कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उनके भाई का हत्या कि गई है।

अस्पताल नहीं गए थे तीनों

उन्होंने बताया कि जिस समय उनके भाई को घर से अस्पताल ले जाये जा रहा था, उस दिन उनके साथ में पड़ोस के लोग शामिल हुए थे। पत्नी और बेटी नहीं गए जिस प्रकार से कब्रिस्तान में उनके शव के साथ पत्नी और बेटी लोगों के सामने मगरमच्छ के आँसू बहा रही थी, उस दिन उनके भाई के साथ क्यों नहीं गए। इससे साफ पता चलता है कि उनके भाई के साथ प्यार सिर्फ दिखावा था, बल्कि उनसे नहीं पैसों से प्यार था। उन्होंने बताया कि पत्नी और बच्चों के सुख सुविधा के खातिर वह कर्ज में डूब गए थे। इसके बावजूद उनके भाई को पत्नी और बेटी से सहारा नहीं मिला। हर दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। भाई कि आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब तीनों दोषियों को सजा मिलेगा। पुलिस ने बताया कि मानसिक शारीरिक अत्याचार व आत्महत्या करने पर मजबूर करने का मामले में मृतक जेम्स थोमस की छोटी बहन रेचला दास ने भाभी भतीजी और दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

रिमांड में पुलिसिया पूछताछ से खुलेगी राज

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आत्महत्या का मामला है। मृतक की बड़ी बेटी ने बताया है कि उनके पिता ने खिड़की के पर्दा से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, बात को किसी को पता नहीं चले इसलिए माँ के साथ मिल कर वह पिता के गले से फंदा को हटकर कर फ्रिज के पास में लेटा दिया ताकि लोगों को लगे कि उनके पिता का मौत ह्दय गति से हो गया। उन लोगों ने सबूत के तौर पर खिड़की के पर्दा को घर के भीतर कहीं पर छुपा दिया है। दस दिनों के पुलिस रिमांड में पुलिस यह जानकारी लेगी की आखिर सही मामला क्या है।

Last updated: जुलाई 11th, 2018 by Durgapur Correspondent