Site icon Monday Morning News Network

पूर्व रेलवे , रेल सुरक्षा बल, आसनसोल द्वारा अप्रैल महीने में उत्‍कृष्‍ट कार्य-नि‍ष्‍पादन

फ़ाइल फोटो

01.04.2019 से 28.04.2019 अवधि‍ के दौरान पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल ने कई प्रशंसनीय कार्य कि‍या है, जि‍नमें प्रमुख हैं

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल ने 23 नाबालि‍ग लड़कों तथा 04 नाबालि‍ग लड़कि‍यों को भी मुक्‍त कराया और उन सभी को उनके कानूनी अभि‍भावकों/स्‍वयंसेवी संगठनों को सुपुर्द कि‍या।

यात्रि‍यों द्वारा छोड़े गये 4,06,263/-रुपये मूल्‍य के 14 लगेज़/सामानों (जि‍समें ट्रॉलीबैग, पि‍ठु बैग, मोबाइल फोन, वि‍देशी मुद्रा , दस्‍तावेज़ और नकदीयुक्‍त मनी पर्स शामि‍ल थे) को जब्‍त कि‍या और उन्‍हें संबंधि‍त मालि‍कों को समुचि‍त कागज़ी कार्यवाही के बाद सौंप दि‍या गया।

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल ने आरक्षण काउंटरों पर जालसाज़ी करनेवाले, महि‍ला डि‍ब्‍बों में यात्रा करने वाले, अलॉर्म चेन खींचनेवाले, समपार फाटकों के बूम को पार करनेवाले और सि‍गनल गि‍यर को खराब करने करनेवाले कुल 136 लोगों को पकड़ा।

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल ने गैरकानूनी तरीके से रेलवे संपत्ति‍ या बुक कि‍ये गये सामानों को ले जानेवाले 06 व्‍यक्‍ति‍यों को धर दबोचा और उनसे 9,245/-रुपये वसूल कि‍या।

पूर्व रेलवे/आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल ने 13,930 रुपये मूल्‍य की गैरकानूनी ढंग से ले जायी जा रही वि‍देशी शराब की 70 बोतलों को जब्‍त कि‍या और उन्हें उत्‍पाद वि‍भाग को सौंप दि‍या। इस संबंध में 02 लोगों को पकड़ा गया।

70,260/-रुपये मूल्‍य के 11 मोबाइल के साथ 04 लोग पकड़े गये, 35,000/-रुपये मूल्‍य की सोने की चेन जब्‍त की गयी और 02 लोगों को पकड़ा गया, एक जेबकतरे को भी धरा गया और 9,000/-रुपये जब्‍त कि‍यो गये। गि‍रफ्तार अपराधि‍यों को राजकीय रेल पुलि‍स के हवाले कर दि‍या गया।


आसनसोल रेल मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित 

Last updated: मई 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning