कोरोना महामारी के विकट समय में एकड़ा हरिजन बस्ती में गुरुवार को गरीब परिवारों के बीच झारखंड प्रदेश कॉंग्रेस पार्टी के महासचिव रणविजय सिंह ने खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध खड़े होकर अपने बारी का इंतजार किया। खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सिंह ने लोगों को लॉकडाउन के नियम को गंभीरता से अनुपालन करने का सलाह दिया।
रणविजय सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के वजह से गरीब तबका काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे समय में कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री के अभाव में भूखा ना रहे , इसे देखते हुए जरूरतमंद गरीब परिवार के बीच खाद्य सामग्री वितरण कर रहा हूँ। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
मौके पर रमेश सिंह, अनवर मुखिया, सोनू झा, फिरोज अहमद, मो० मुमताज, अनिल सिंह, राजेश सिंह, फिरोज कुरैशी, रौशन भुईयाँ आदि मौजूद थे।
Last updated: अप्रैल 9th, 2020 by