Site icon Monday Morning News Network

पंतजलि देगा सैकड़ो को रोजगार – निरोध

बेरोजगारों को रोजगार

दुर्गापुर -बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा दुर्गापुर के शाखा भारत स्वभिमान ट्रस्ट व पतंजलि की ओर से 23 जून से 27 जून तक एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी भारत स्वभिमान ट्रस्ट के चीफ कोडिनेटर निरोध बरण हाजरा ने दी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 21 मई से 21 जून तक पालन किया जा रहा है। 21 जून को विश्व योग दिवस पालन किया जाएगा। जिसमें शिविर के मध्यम से लोगों को योगा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उच्च माध्यमिक पास अभियार्थी होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में उच्च माध्यमिक पास लड़के लड़कियों को लिया जाएगा । शहर में 145 पतंजलि का शिविर है, जहाँ से इच्छुक लड़के-लड़कियाँ फार्म लेकर कर उसी केंद्र में जमा कर सकते है। प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि के जोनल मैनेजर प्रशिक्षण देंगे। योगा के साथ-साथ पतंजलि के प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी जायेगी । किस प्रोडक्ट से लोगों को क्या-क्या फायदा होगा इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर के खत्म होने के बाद लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। 22 जून तक फार्म जमा करने का अंतिम तारीख है। इस दौरान संस्था के ओर काजल मुखर्जी, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह और विश्वनाथ आर्चया मौजूद थे।

Last updated: जून 18th, 2018 by Durgapur Correspondent