Site icon Monday Morning News Network

बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय को कैबिनेट की मंजूरी

मंगलवार को मोदी कैबिनेट ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय को हरी झंडी दी। देश में पहली बार सरकारी क्षेत्र के तीन बैंकों के विलय को मंजूरी मिली है। सरकार ने बीते साल सितंबर में ही इन तीन बैंकों के विलय की बात कही थी। सरकार ने यह भी कहा था कि तीनों बैंकों के विलय से बना नया बैंक अगले वित्त वर्ष की शुरूआत में काम करने लगेगा।

इस विलय के खिलाफ बैंक कर्मचारी जता रहे विरोध

इस विलय के खिलाफ बैंक कर्मचारी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। 10 लाख बैंक कर्मचारियों ने इस विलय के खिलाफ 21 दिसंबर और 26 दिसंबर को हड़ताल की थी। इसके पहले पिछले साल भारत सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके पाँच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय कर दिया था। इसके बाद स्टेट बैंक दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो गया। उसी समय केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली ‘वैकल्पिक व्यवस्था’ ने तीन बैंकों के विलय का निर्णय ले लिया था।

Last updated: जनवरी 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning