सालानपुर। देश के 73वें गणतंत्र दिवस की बुधवार शाम सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में हिंदुस्तान केबल्स स्थित श्रमिक मंच परिसर में बंगाला-हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड तृणमूल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष शुचिस्मिता उपाध्याय, मुख्य संचालक एवं ब्लॉक तृणमूल के महासचिव भोला सिंह, सम्पादक सुबीर मित्रा, रूपनारायणपुर प्रधान रानू राय,हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति सचिव सुभाष महजन मौजूद रहे। सम्मेलन में 40 कवियों ने हिस्सा लिया. शुचिस्मिता उपाध्याय ने कहा सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस सांस्कृतिक मंच का एक साल हो गया है। गणतंत्र दिवस पर आज खूबसूरत कवि सम्मेलन जिसके माध्यम से लोगों का मनोरंजन हुआ।
Last updated: जनवरी 27th, 2022 by