Site icon Monday Morning News Network

बंगाल के महापुरुषों पर गर्व तो है लेकिन उनके उत्तराधिकारी वर्तमान में केवल ममता बनर्जी है – जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर विधानसभा के हरिपुर कोलियरी के मैदान में विधायक जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी कर्मियों और पंचायत समिति प्रधान समेत सभी कर्मियों को लेकर सम्मेलन का आयोजन के साथ प्रेस वार्ता करके जोर शोर से बंगाल का गर्व ममता अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज से राज्यव्यापी बंगला का गर्व ममता अभियान की शुरूआत हो रही है और हमलोगों को इस अभियान से सभी को जोड़ने की जरूरत है और डोर टू डोर जाकर इस अभियान को सफल बनाना है ।

बांग्लार गर्व ममता अभियान के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान केन्द्रीय सरकार विभाजन की नीति पर कार्य कर रही है। धर्म, जाति, लिंग के आधार पर लोगों को बाँट रही है। संविधान को खंडित किया जा रहा है। उनके इस मानसिकता के खिलाफ एकमात्र ममता बनर्जी लड़ाई कर रही हैं। केन्द्र सरकार धीरे-धीरे लोगों बाँटकर संविधान की मूल भावना को बदलना चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की हिन्दू-मुसलमान को बाँटने की नीति में सबसे बड़ी बाधा ममता बनर्जी है, वह लोग जानते हैं कि ममता बनर्जी के रहते हिन्दू-मुसलमान का विभाजन संभव नहीं है, इसके बाद जाति के आधार पर लोगों को बाँट रहे हैं, उंची और नीची जाति के लोगों में बाँटा जा रहा है। इस क्षेत्र में भी सबसे बड़ी बाधा ममता बनर्जी है। यहाँ 50 फीसदी महिला प्रतिनिधि हैं। ममता बनर्जी के कारण ही यह संभव हुआ, पंचायत में उन्होंने 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया।

केन्द्र सरकार की नीति लिंग के आधार पर विभाजन कर सत्ता पुरुष को देने में भी सबसे बड़ी बाधा, संविधान के मूल भावना को नष्ट करने में केन्द्र सरकार के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा ममता बनर्जी है। वह सिर्फ यह कह रही हैं कि संविधान को मानकर चलना होगा, इसलिए उनपर भाजपा आक्रमण कर रही है। हमलोग कह रहे है कि बंगाल की गौरव ममता है। इसे लेकर टीवी पर कुछ लोग महापुरुषों के नाम पर कह रहें कि क्या वह हमारे गर्व नहीं है।

महापुरुष तो हमारे गर्व है ही लेकिन उनके उत्तराधिकारी के रूप में अगर वर्तमान में कोई है तो वह ममता बनर्जी है। नेताजी, विद्रोही कवि, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को लेकर वर्तमान समाज में लड़ाई करनेवाली सिर्फ ममता बनर्जी है। इसलिए वह हमारे और बंगाल के लिए गौरव है।

उन्होंने कहा कि संविधान प्रदत्त अधिकारों के लिए सबसे ज्यादा लड़ाई ममता बनर्जी ही कर रही है। देश के विभिन्न राज्यों की अलग-अलग संस्कृति है। बंगाल की संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है, इस पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि जो सिर्फ बांग्ला में बात करते हैं बंगाली नहीं है, बल्कि बंगाल में मिट्टी में रहनेवाला और प्यार करनेवाला सभी बंगाली है।

बंगाल  की संस्कृति की रक्षा और गरिमा को बनाये रखने के लिए सिर्फ ममता बनर्जी ही लड़ाई कर रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग चुनाव जीतकर ऊपर बैठे हुए हैं, लेकिन हमारा आधार कार्यकर्ता एवं समर्थक हैं। आज हमलोग यहाँ पर पहुँचे हैं तो हमारी नींव में काफी लोगों ने त्याग और बलिदान किया, जिसके कारण हमलोग आज यहाँ पहुँचे हैं। आज हम मजबूत इसलिए हैं, क्योंकि हमारी नींव मजबूत है। पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान दें, उन्हें न भूलें। ममता बनर्जी संविधान, बंगाल की संस्कृति बचाने और गौरव को आगे ले जाने की लड़ाई कर रही हैं, इसलिए वह हमारी गर्व हैं। उनके सैनिक के रूप में हमलोग कार्य करेंगे।

पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में विधायक ने कहा कि आज देश को बाँटने की जो साजिश केंद्र सरकार द्वारा चल रही है उसका विरोध करने वाली हमारी नेत्री है और हमलोग केंद्र की भाजपा सरकार की हिन्दू मूस्लिम बाटो एसी एसटी बाटो की राजनीति चलने नहीं देंगे और और बंगाल की गर्व ममता अभियान से पत्रकार बुद्धिजीवी साहित्यकार कवि लेखक कर्मी सभी को जोड़ेंगे और इस अभियान को सफल बनाएँगे ।

इस अवसर पर पांडेश्वर प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, सभापति मदन बाउरी, युवा टीएमसी अध्यक्ष संजय यादव, छात्र नेता गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा , प्रधान बिरबहादुर सिंह, उप-प्रधान गोपीनाथ नाग, जिला परिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती , ज्योति ग्वाला लाउदोहा प्रखंड के सुजीत मुखर्जी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 7th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent