Site icon Monday Morning News Network

70 वर्षीय बुजुर्ग साईकिल चलाकर 5 दिन में पहुँचे बंगाल , परंतु अपने ही राज्य ने ठुकरा दिया

उत्तरप्रदेश की मउ जिला से अकेले ही साइकिल चलाकर 5 दिनों की दुर्गम सफर कर 70 वर्षीय वृद्ध इसराइल शेख आखिर अपने राज्य की दहलीज तक तो पहुँच गया लेकिन बंगाल पुलिस ने उसे बैरंग वापस लौट दिया।

मैथन झारखंड क्षेत्र पहुँचते ही डीबुडीह चेकपोस्ट और मैथन डैम चेक नाका पर पुलिस की भारी लाव लश्कर को देखते ही वृद्ध को बंगाल में जब प्रवेश का कोई रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने सर पर साइकिल सर पर लादकर बराकर नदी को पार किया और लेफ्ट बैंक पहुँच गए।

मुर्शिदाबाद जाना है  इस वृद्ध को

भूख से कराह रहे वृद्ध को जब क्षेत्र के पत्रकारों ने देखा तो तत्काल उन्हें भोजन कराया। जहाँ वृद्ध इस्राइल शेख ने बताया कि उन्हें बेलडांगा मुर्शिदाबाद जाना है। वे मऊ जिला के घोषी में फेरी का काम करता है।

लॉकडाउन से उत्पन्न हुई भूखमरी के बाद उन्होंने साईकिल से ही घर जाने का निर्णय लिया और उन्हें उत्तरप्रदेश से झारखण्ड तक की  यात्रा में किसी ने नहीं रोका किन्तु बंगाल प्रवेश मुश्किल हो गया।

पुलिस ने वापस भेज दिया

सूचना पाकर पहुँचे सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली और कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने उन्हें उसी रास्ते वापस भेजने की बात कही और पुनः नदी पार करा दिया गया।

 

ममता की सरकार में अपने नागरिकों के लिए ममता नहीं

वापस लौट रहे वृद्ध इसराइल बिलख बिलख कर रो रहे थे किंतु कोई लाभ नहीं हुआ। वरीय अधिकारियों को भी लगाई गई गुहार ने भी वृद्ध के लिए कोई रास्ता नहीं खोल सका। वृद्ध ने जाते-जाते कहा राज्य में भले ही ममता की सरकार है किंतु आज अपने ही राज्य के लोगों के लिये ममता नहीं है।

स्थानीय पत्रकारों ने वापस जाते  वृद्ध को सहायता स्वरूप कुछ रुपये दिए।

Last updated: अप्रैल 15th, 2020 by Guljar Khan