Site icon Monday Morning News Network

बंगाल पुलिस ईशा आलिया हत्या मामले में आलिया की माता किया पूछताछ

चौपारण प्रखंड के बहेरा पंचायत के ग्राम महुदी निवासी धनोखी राणा की 27 वर्षीय रिया उर्फ बबिता उर्फ ईशा आलिया के हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम सोमवार को अनुसंधान करने पहुंची। अनुसंधान के क्रम में बंगाल पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और ईशा आलिया की माता ने बताया कि रिया अपनी ढाई साल की बेटी को साथ लेकर मंगलवार देर रात 11 बजे कोलकत्ता के लिए निकली थी। कोलकत्ता जाते समय गाड़ी में गद्दा, रजाई, चादर एवं तीन तकिया लेकर सीट को फोल्डिंग कर बिछा दिया था। बेटी रिया लगभग 2 बजे रात में फोन कर पूछी की खाना खाई, इसपर मैने हां बोली। तब बोली अभी सोई नही है। रिया की माता ने कहा कि प्रकाश अलबेला ही मेरी बेटी का हत्यारा है। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रिया 2012 में प्रकाश रविदास के झांसे में आकर उससे विवाह कर ली थी। बाद में पता चला कि प्रकाश रविदास विवाहित है और उससे दो बच्चे है। बंगाल पुलिस से गुहार लगाते हुए कही कि मेरे पति धनोखी राणा को लकवा मार दिया जिसके कारण अपने से चलना-फिरना नही कर पाते है। बेटी के हत्यारे को सजा मिलने पर ही हम सबको सुकून मिल पायेगा। वही अन्य महिलाओ ने अपनी बात रखी कि कभी-कभार रिया महूदी आया करती थी।

Last updated: जनवरी 2nd, 2023 by Aksar Ansari