Site icon Monday Morning News Network

बंगाल के 258 मजदूरों को मैथन से ले गयी बंगाल सरकार

करीब डेढ़ माह के बाद मुर्शिदाबाद के मजदूरों को घर जाने के लिये आश पूरा हुआ। अंततः झारखंड सरकार के पहल पर बंगाल सरकार मजदूरों को अपने राज्य वापस ले जाने के लिये बस भेजा। जानकारी हो कि मैथन स्थित बीएसके कॉलेज में बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के करीब 150 शरणार्थी को पश्चिम बंगाल प्रशासन के पहल पर गुरुवार दोपहर बाद पश्चिम बंगाल बस द्वारा भेज दिया गया।

पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार को 40 बसे लेकर पहुँची। मजदूरों को अपने गंतव्य स्थान पर ले जाने से पूर्व मैथन स्थित झारखंड -पश्चिम बंगाल सीमा पर सभी शरणार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई । जानकारी हो कि मालूम रहे कि पिछले 30 मार्च से क्वारं टाइन में थे।

इसकी जानकारी देते हुए निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के पहल पर पश्चिम बंगाल प्रशासन ने बस भेजकर क्वारं टाइन में रखे गए मजदूरों को बंगाल सरकार बस भेज कर पश्चिम बंगाल ले गई। बुधवार को भी देर शाम मैथन करीब 108 मजदूरों को भी बंगाल सरकार ने ले गई थी। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक बस में 20 मजदूरों को भेजा गया है।

इस दौरान बंगाल के एडीसीपीआसनसोल अनामित्रा दास बीडीओविजेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Last updated: मई 8th, 2020 by Sanjay Burman