Site icon Monday Morning News Network

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का आधा शटर खुलने के कारण लाभुक परेशान

चौपारण प्रखंड का एटीएम कभी खराब तो कभी पैसे नहीं रहने के कारण हमेशा लाभुकों को होती है परेशानी। चौपारण के जीटी रोड पर मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया का खाताधारक है। खाताधारी और बैंक अपने-अपने सुविधा के लिए एटीएम निर्गत करवाया है और हर दिन सैकड़ों लोगों का एटीएम आने की सिलसिला जारी है।

बैंक एटीएम जारी करने का काम बखूबी निभा रहा है। पर एटीएम को जेनरेट करने और जेनरेट के बाद उसका लाभ उठाने के लिए एटीएम मशीन का चक्कर लगाने को विवश है। मालूम हो कि एसबीआई सिंघरावां में विगत 2 साल से एटीएम मशीन बंद पड़ा हुआ है। बैंक ऑफ इंडिया चौपारण का एटीएम मशीन खराब है। एक मात्र एसबीआई चौपारण का एटीएम मशीन वर्तमान समय में चालू है। जिसके कारण एसबीआई चौपारण के एटीएम में हमेशा भीड़ लगा रहता है। जिससे एटीएम धारकों को एक तरफ जरूरी कार्य के लिए रुपया निकालने में काफी परेशान हो रही है। बैंक ऑफ इंडिया चौपारण और एसबीआई सिंघरावां में नया एटीएम आने के बाद उसका उपयोग करने से पहले एटीएम मशीन में पिन जेनरेट करना पड़ता है।

अब बैंक ऑफ इंडिया चौपारण और बैंक ऑफ इंडिया दादपुर के खाताधारक एटीएम लेकर चौपारण आते है तो यहाँ आधा शटर उठा पाते है। जब अंदर जाने पर एटीएम मशीन बंद रहने से एक तरफ समय और दूसरी तरफ आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। सिंघरावां के खाताधारक विगत दो साल से एटीएम का खुलने के इंतजार में है। इस संबंध में सिंघरावां एसबीआई शाखा प्रबंधक से बात करने पर कहा कि मेरे बस में नहीं है। मैं एटीएम मशीन के बारे में कुछ भी नहीं कर सकते है।

इस संबंध में हजारीबाग एसबीआई रीजनल मैनेजर से बात करने पर कहा कि एटीएम मशीन का विभाग अलग है। इसके लिए प्रयास करता हूँ। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने कहा कि एटीएम मशीन ठीक करने वाला इंजीनियर गुरुवार को ही आने को बोला था और शुक्रवार को भी नहीं आया है। इंजीनियर से बात कर अतिशीघ्र समाधान करते है।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2021 by Aksar Ansari