Site icon Monday Morning News Network

नीतूरिया पंचायत ने स्कूल में बेंच और डेक्स प्रदान की

उपस्थित पंचयात समिति उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव

नितुरिया पंचायात समिति ने आमडांगा प्राइमरी स्कूल में बच्चों की असुविधा को ध्यान में रखते हुये 30 बेंच और मेज (डेक्स)प्रदान किया। इस दौरान नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, सालतोड़ ग्राम पंचायत प्रधान सुमित सागर प्रसाद,राधेश्याम साव, महेंद्र, प्रकाश सिन्हा, स्कूल के प्रधान शिक्षक शंभु शरण चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

प्रधान शिक्षक शंभु शरण ने बताया कि स्कूल के बच्चे जमीन में बैठकर पढ़ाई करते थे, इस असुविधा को लेकर पंचायत समिति को अवगत कराया गया था। जिसपर ध्यान देते हुये आज समिति ने बेंच और डेक्स प्रदान किया है, समिति के इस करी के लिए हमलोग सदा आभारी रहेंगे।

नीतूरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि समिति द्वारा चौतरफा विकासमूलक करी किए जा रहे है, हमलोग अमूमन रास्ता, नाली तक ही सीमित नही, बल्कि लोगों एवं बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं,

क्योंकि जबतक लोग स्वास्थ्य नहीं रहेंगे या बच्चे शिक्षित नहीं होंगे ताबतक क्षेत्र या देश के विकास की कल्पना भी फिजूल होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति हो या कोई भी संस्थान के पदाधिकारी हमेशा स्थायी नहीं रहेंगे, लेकिन हमारे बच्चे आगे का भविष्य है और इनका विकास अतिआवश्यक है।

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2018 by News Desk