Site icon Monday Morning News Network

बेनाचिटी बाजार खुला पर जितेंद्र तिवारी का सख्त रुख , पुलिस की पिटाई करने वालों पर होगी कार्यवाही

बेनचीती, दुर्गापुर मछ्ली बाजार में व्यवसाइयों के बीच जितेंद्र तिवारी

जितेंद्र तिवारी के हस्तक्षेप से खुला बाजार

जितेंद्र तिवारी का स्वागत करते व्यवसायी

3 दिन से बंद दुर्गापुर का बेनाचिटी बाजार , पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के हस्तक्षेप के बाद खोल दिया गया । बंद को लेकर विभिन्न अटकलें की जा रही थी । मछली व्यवसाई ने घटना को लेकर जितेंद्र तिवारी से भेंट कर अपनी समस्याओं को बताया । उसके बाद जितेंद्र तिवारी ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस से बैठकर समस्या को मिटायेंगे और कहा कि वे घटनास्थल पर पहुँचकर व्यवसायी से बात कर समस्या को मिटायेंगे ।

शुक्रवार की सुबह जितेंद्र तिवारी मछली बाजार में पहुँचे जहाँ उनके स्वागत के लिए मंच बनाया था और जितेंद्र तिवारी, उत्तम मुखर्जी पूर्व चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार, राखी तिवारी, असीमा चक्रवर्ती, विद्युत मंडल, मधुसूदन मंडल आदि से लेकर विषयों के साथ बैठक की ।

पुलिस अपना काम करेगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बैठक के बाद मंच से कहा कि पुलिस ने अपना काम किया है । जिन पुलिस ने अपराध किया है उसे सस्पेंड किया गया है जिन लोगों ने पुलिस पर हाथ उठाई है उन पर भी कार्यवाही पुलिस करेगी । हम लोग किसी के विरुद्ध में नहीं है । पुलिस अपना काम करेगी , हम लोग अपना काम करेंगे मगर दोषियों को बचाने की कोशिश ना करें । प्रशासन पर हाथ उठाना यह सही नहीं है ।

पुलिस की पिटाई करना सही नहीं -जितेंद्र तिवारी

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी को शिकायत किया जा सकता था मगर शिकायत ना कर पुलिस की पिटाई करना यह सही नहीं है । अगर करवाई नहीं होती है तो मनोबल बढ़ जाएगा । पत्रकारों के सवाल के जवाब में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कानून अपना काम करेगी हम लोग अपना काम करेंगे । तोला-बाजी को लेकर पूछने पर कहा कि सिर्फ कहने से नहीं होगा , शिकायत करनी होगी और बताना होगा कि कौन पुलिस ऑफिसर पैसा उठा रहा है करवाई होगी।

मछली गाड़ी से अवैध वसूली के मामले पर हुई थी पुलिसकर्मी की पिटाई

बीते सोमवार 3 तारीख को मछली गाड़ी को एलस्ट्रम के समीप भोर में रोका जा रहा था पुलिस द्वारा मगर गाड़ी ना रोक कर चालक तेज गति से गाड़ी को बेनाचिटी बाजार में लेकर आया । पुलिस उसका पीछा कर वहाँ पहुँच गई और चालक को गाड़ी से खींचकर उसकी पिटाई कर दी । उस समय एक एएसआई, दो सिविक पुलिस, ड्राइवर मिलकर चालक को पिटाई कर दी । यह देख स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस को भी पिटाई कर दी ।

इस घटना के बाद से ही पुलिस बौखला गई । रात में ही वीडियो देख-देख कर घरों में अभियान चलाया पकड़ने के लिए । यह देख कर मछली बाजार के व्यवसायियों ने दुकान बंद करने का सिद्धांत लिया और बाजार को बंद रखा उसके बाद सब्जी बाजार, फल बाजार, स्वर्ण व्यवसाई आदि व्यवसायियों ने भी अपना दुकान को बंद कर दिया और कहा कि पुलिस जब तक अभियान बंद नहीं करती है तब तक हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा । दोषी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड और सीपीवीएफ़ कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला

अवैध वसूली के आरोप में दुर्गापुर बेनचीती में लोगों ने पुलिस अधिकारी को पीटा

Last updated: जून 7th, 2019 by Durgapur Correspondent